सुनील गावस्कर ने की बड़ी भविष्यवाणी, IPL 2024 एलिमिनेटर होगा एकतरफा; ये टीम जीतेगी मुकाबला
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने IPL 2024 एलिमिनेटर मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है और कहा है कि मुकाबला एकतरफा होगा। उन्होंने ये भी बताया है कि कौन सी टीम इस मैच में जीत दर्ज कर सकती है।
दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले आईपीएल 2024 एलिमिनेटर मैच को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। गावस्कर ने उस टीम का नाम बताया है, जो इस कड़े मुकाबले को एकतरफा अंदाज में जीतेगी। आज के मैच में दोनों टीमों में से कोई एक टीम आईपीएल 2024 से बाहर हो जाएगी, क्योंकि ये प्लेऑफ का एलिमिनेटर मैच है, जहां जीतने वाली टीम को क्वॉलिफायर 2 में खेलने का मौका मिलता है। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद से दूसरे क्वॉलिफायर में 24 मई को भिड़ेगी।
आईपीएल 2024 एलिमिनेटर मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स अपनी लय खो चुकी है, क्योंकि टीम पिछले पांच मैचों में जीत दर्ज नहीं कर पाई है। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी ने लगातार 6 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई किया है। ऐसे में एक टीम रेड-हॉट फॉर्म में है, जबकि दूसरी टीम के सितारे गर्दिश में हैं। इसी मैच को लेकर सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि आरसीबी इस मैच को एकतरफा अंदाज में जीतेगी।
ये भी पढ़ेंः RCB के एलिमिनेटर मैच से पहले विजय माल्या की अंतरआत्मा से आई है ये आवाज, TWEET देख लोगों ने जमकर किया ट्रोल भी
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "आरसीबी ने जो किया है वह अभूतपूर्व से कम नहीं है। सबसे पहले, यह विश्वास करना कि वे वापसी कर सकते हैं। इसके लिए कुछ विशेष की आवश्यकता है। आपको यह कहना होगा कि उनके प्रमुख खिलाड़ी जैसे फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली और अन्य, वे लोग हैं जो अन्य खिलाड़ियों को सबसे अधिक प्रोत्साहित कर रहे हैं। इन दोनों ने असाधारण क्रिकेट खेली है।"
उन्होंने आगे कहा, "राजस्थान चार-पांच मैच हार चुका है। उन्होंने अपना आखिरी मैच भी नहीं खेला है। वे अभ्यास भी नहीं कर पाए हैं। जब तक वे कुछ खास नहीं करते जो केकेआर ने आज किया, 11 दिनों तक नहीं खेलने के बावजूद, यह एक और एकतरफा खेल बन सकता है। मेरा डर यह है कि कल यह एक और एकतरफा खेल होगा, जहां आरसीबी आरआर पर भारी पड़ेगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुझे आश्चर्य होगा।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।