मेन्स टीम से तुलना पर ये क्या बोल गई RCB की कप्तान स्मृति मंधाना, बताया फाइनल में कैसे खेलेगी टीम
आरसीबी के लिए डब्ल्यूपीएल का पहला सत्र इतना अच्छा नहीं रहा था जिसमें टीम लीग तालिका में चौथे स्थान पर रही थी। हालांकि दूसरे सीजन में आरसीबी ने एलिमिनेटर में मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले डब्ल्यूपीएल फाइनल से पहले अपनी टीम पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहती। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पुरुष टीम पिछले 17 साल में एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पायी है, जबकि तीन बार उपविजेता (2009, 2011, 2016) रही है। हालांकि मंधाना पुरुष टीम से तुलना करने के मूड में नहीं हैं।
स्मृति मंधाना के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम दूसरे सीजन ही फाइनल में पहुंच गई है और टीम के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है। मंधाना ने शुक्रवार को एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस पर पांच रन की जीत के बाद आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ''पहले तो मुझे लगता है कि यह साल हमारे लिए पूरी फ्रेंचाइजी से जुड़ने के लिए काफी अहम था। पुरुष टीम के साथ जो हुआ, कभी कभार इससे दबाव होता है।''
उन्होंने कहा, ''इसलिए हम सिर्फ यही सोच रहे हैं कि हम अभी दूसरे ही सत्र में हैं इसलिए ज्यादा तनाव नहीं लेना चाहिए। पुरुष टीम के साथ क्या हुआ, हमें उससे कुछ लेना देना नहीं है।'' आरसीबी के लिए डब्ल्यूपीएल का पहला सत्र इतना अच्छा नहीं रहा था जिसमें टीम लीग तालिका में चौथे स्थान पर रही थी।
मंधाना ने कहा, ''हम कप्तान की भूमिका को बहुत अधिक तवज्जो देते हैं लेकिन कप्तान टीम के जितना ही अच्छा होता है। कल भी कुछ नहीं बदलेगा, हम दिल्ली कैपिटल्स की अच्छी टीम के खिलाफ खेलेंगे जिसने पिछले दो सत्र में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है।''
राशिद खान ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड, आयरलैंड के खिलाफ किया बड़ा कारनामा
दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने उम्मीद जताई कि उनकी खिलाड़ी रविवार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलकर खिताब जीतेंगी जिससे वे पिछले साल चूक गए थे। दिल्ली कैपिटल्स पिछले साल फाइनल में मुंबई इंडियंस से हारकर उप विजेता रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।