घर की बालकनी में फिटनेस प्रैक्टिस कर रहे 'हिटमैन', बोले- काश मेरे पास इंडोर क्रिकेट खेलने की जगह होती
हिटमैन के नाम से मशहूर भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कोरोना इ कारण देश में लगे लॉकडाउन के दौरान खुद को व्यस्त रखने के लिए अपने घर की बालकनी में फिटनेस अभ्यास कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन लोगों...
हिटमैन के नाम से मशहूर भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा कोरोना इ कारण देश में लगे लॉकडाउन के दौरान खुद को व्यस्त रखने के लिए अपने घर की बालकनी में फिटनेस अभ्यास कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन लोगों की तरह लकी नहीं, जिनके घरों में पीछे की तरफ खुला हुआ होता है, जहां क्रिकेट या कोई और गेम खेल सकते हैं। कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है। इस दौरान तमाम खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई है और खिलाड़ी अपने-अपने घरों में ट्रेनिंग और व्यायाम कर खुद को व्यस्त रख रहे हैं।
भारत की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान रोहित ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली से कहा, “मैं अपॉर्टमेंट में रहता हूं और खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मेरे घर में बालकनी है, जहां मैं दौड़ता हूं और ट्रेनर द्वारा बताए कुछ व्यायाम करता हूं। मैं खुद को फिट रखने के लिए जो बन सकता है वह कर रहा हूं।”
उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि जिम जल्द ही खुल जाएं जिससे मैं वहां जाकर अपनी फिटनेस का ध्यान रख सकूं। लेकिन सच कहूं तो मैं बल्लेबाजी को बहुत मिस करता हूं। जैसा आपको पता है कि मुझे बड़े शॉट खेलना बेहद पसंद है। लेकिन यहां इतनी जगह नहीं है। मैं बाहर निकलने का इंतजार कर रहा हूं जब मैं क्रिकेट खेल सकूंगा।”
मोहम्मद शमी ने तीन बार की थी आत्महत्या की कोशिश, जिंदगी के उन बुरे दिनों के बारे में खोला राज
रोहित ने कहा, “काश मेरे पास इंडोर क्रिकेट खेलने के लिए जरूरी जगह होती, लेकिन मुंबई में ऐसा हो पाना मुश्किल है और आपको अपने अपॉर्टमेंट में ही रहना पड़ता है। हम आपकी तरह भाग्यशाली नहीं है, जिनके पास खुद का बैकयार्ड होता है जहां आप खेल सकते हैं।”
How is @ImRo45 coping with life in #Lockdown?#StayHome and hear it from The Hitman himself, along with @IrfanPathan and @BrettLee_58, on #CricketConnected:
⌛️: Tonight, 7 PM & 9 PM
📺: Star Sports and Disney+Hotstar pic.twitter.com/d9yH3Zkb2E
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 2, 2020
बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 37,776 हो गई है। जिसमें 26,535 सक्रिय हैं, 10018 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 1223 लोगों की मौत हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।