चोट से उबर रहे हैं रोहित, वजन कम करने के लिए NCA में जमकर बहाया पसीना
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व की सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमों में से एक है। भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त होता है। जिसके कारण खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। आईपीएल के दौरान...
भारतीय क्रिकेट टीम विश्व की सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली टीमों में से एक है। भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त होता है। जिसके कारण खिलाड़ियों के चोटिल होने की संभावना हमेशा बनी रहती है। आईपीएल के दौरान चोटिल हुए भारतीय उप कप्तान रोहित शर्मा अब तक चोट से उबर नहीं पाए हैं। हालांकि रोहित ने चोट के बाद भी आईपीएल के बचे मुकाबलों को खेला था। लेकिन पूरी तरह से ठीक ने होने के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज़ और अब टेस्ट मैच के शुरुआती तो मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। अभी उनके तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में खेलने पर असमंजस बना हुआ है। रोहित वनडे टीम का भी हिस्सा नहीं थे। वो फिलहाल बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी में फीजियो की निरीक्षण में है। जहां अपने फिटनेस पर काम कर रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'जबतक फिजियो से हरी झंडी नहीं मिल जाती तब तक कोई खिलाड़ी किसी कठिन टेस्ट से नहीं गुजर सकता। लेकिन अगर वह अपनी लोअर-बाॅडी की चोट से उबर रहा है तो वह अपने अपर-बाॅडी पर काम कर सकता है।' रोहित पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रहे हैं। NCA में रोहित ना सिर्फ हैमस्ट्रिंग की चोट पर काम कर रहे हैं। साथ ही अपना वजन भी कम कर हैं ताकि भविष्य में ऐसी किसी चोट से बचा जा सके। अगले साल भारतीय क्रिकेट का कार्यक्रम काफी व्यस्त रहने वाला है ऐसे में हिट मैन अपनी तैयारियों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं।
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से हारने के बाद भारतीय टीम ने टी20 सीरीज़ में जबर्दस्त वापसी करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। टीम की इस जीत पर रोहित शर्मा भी खुश दिखाई दिए उन्होंने टीम को शानदार जीत के लिए बधाई दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।