Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma is fit and should be ready to join the Team India in South Africa - Latest Cricket News

सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हुए फिट, जानिए कब जुड़ेंगे टीम से 

लिमिटेड ओवरों के भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है। हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ जाने के कारण रोहित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए)...

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Mon, 27 Dec 2021 08:03 PM
share Share
Follow Us on

लिमिटेड ओवरों के भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है। हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ जाने के कारण रोहित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैबिलिटेशन कर रहे है। भारतीय वनडे और टी20 कप्तान की चोट को लेकर अब एक नया अपडेट सामने आया है। रोहित ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा से पहले अपना पहला फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। ऐसी खबरें है कि रोहित अब तीसरे टेस्ट मैच से टीम से जुड़ सकते हैं।

फिट होने के बाद रोहित अब 19 जनवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं। अगले कुछ समय में वनडे टीम का ऐलान हो सकता है। रोहित एनसीए में हैं, जहां वह चोट से रिकवर हो रहे हैं। रोहित के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल भी एनसीए में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं।

इस बीच रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट किया है, जिसमें वो ट्रेनिंग के मोड में दिखाई दे रहे हैं। लिमिटेड ओवरों के कप्तान ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ' रिकवरी मोड।' रोहित को पिछले महीने ही टी20 और वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था। वह अभी दक्षिण अफ्रीका के ​साथ जारी टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। लेकिन वनडे सीरीज में वह टीम की कमान संभाल सकते हैं। भारत को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें