Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rishabh Pant Car Accident Mata Rani Kripa Karey Rishab Pant per Former Pakistani Cricketer Danish Kaneria tweeted

Rishabh Pant Car Accident: माता कृपा रखना ऋषभ पंत पर... पूर्व PAK क्रिकेटर का ट्वीट हुआ वायरल

भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत कार एक्सिडेंट में चोटिल हो गए हैं। पंत का एक्सिडेंट रुड़की के पास हुआ, जिसके वह अस्पताल में भर्ती हैं। पंत को लेकर पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का ट्वीट वायरल हो गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 30 Dec 2022 11:52 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की ओर से खेलने वाले महज दूसरे हिंदू क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सलामती की प्रार्थना की है। पंत कार एक्सिडेंट में चोटिल हो गए हैं। रुड़की से करीब 20 किलोमीटर दूर उनका एक्सिडेंट हुआ, जिसके बाद उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस एक्सिडेंट में ऋषभ पंत की कार में आग लग गई थी, हालांकि डॉक्टरों ने बताया है कि पंत अब खतरे से बाहर हैं। पंत न्यू ईयर अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट करना चाहते थे और इसी लिए अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए घर जा रहे थे। पंत खुद ही कार ड्राइव कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ेंः हवाई जहाज सी स्पीड, टकराते ही हवा में उड़ी पंत की कार; देखिए वीडियो

दानिश कनेरिया ने ट्विटर पर लिखा, 'माता रानी कृपा करें ऋषभ पंत पर, माता कृपा रखना ऋषभ पर, उम्मीद करता हूं कि उनके लिए सब सही रहे।'

पंत हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर गए थे। वहां टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। पंत को 3 जनवरी से शुरू हो रही श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली थी। पंत के कार एक्सिडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उनकी कार की स्पीड काफी तेज थी। 

ये भी पढ़ें:Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत ने की थी कार से निकलने की कोशिश, हादसे में बैग से हुई चोरी

25 साल के ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। पंत ने  तीनों फॉर्मेट में क्रम से 43.67 की औसत से 2271 रन, 34.6 की औसत से 865 और 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें