रिंकू सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाई तबाही, सिर्फ 33 गेंद में ठोक दिए 77 रन, देखें Video
विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पंजाब के खिलाफ 33 गेंद में ताबड़तोड़ 77 रन की पारी खेली। इस दौरान रिंकू सिंह ने 6 गगनचुंबी छक्के लगाए।
भारत में एक ओर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं, दूसरी ओर बीसीसीआई द्वारा आयोजित घरेलू टूर्नामेंट ‘सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी’ का भी क्वालीफाइंग चरण चल रहा है। बता दें कि गुरुवार को मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब वर्सेस उत्तर प्रदेश का क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश ने रिंकू सिंह के नाबाद ताबड़तोड़ 77 रन की बदौलत 20 ओवर में 3 विकट पर169 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
अंतिम 3 ओवर में रिंकू सिंह ने जड़ दिए 5 छक्के
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश की ओर से रिंकू सिंह ने 33 गेंदों में 4 चौके और 6 गगनचुंबी छक्कों की मदद 77 रन ठोक डाले। एक समय रिंकू सिंह 21 गेंद पर 38 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन 18वें ओवर के बाद रिंकू सिंह ने अपना रूप ही बदल लिया। इसके बाद रिंकू सिंह ने अगले 3 ओवर में 5 छक्के जड़ दिए। बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया में दस्तक देने के दरवाजे खुल जाते हैं। बता दें कि रिंकू सिंह की एंट्री भारतीय टीम में हो चुकी है।
एशियन गेम्स में टीम इंडिया को किया था लीड
आईपीएल 2023 में भी रिंकू सिंह ने खूब नाम कमाया था। रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हैं। रिंकू सिंह इससे पहले टीम इंडिया के लिए भी खेल चुके हैं। रिंकू सिंह को आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन का इनाम भी मिला और उन्हें टीम इंडिया में एंट्री मिली। इसके बाद रिंकू सिंह को एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट की ओर से खेलने का मौका मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।