Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ricky Ponting Shocking Revelation Why He parts ways with Delhi Capitals Tells who will become the new head coach of DC

तो इस वजह से रिकी पोंटिंग का दिल्ली कैपिटल्स से टूटा नाता, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा; बताया कौन बनेगा नया हेड कोच?

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग का दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से नाता टूट चुका है। वह सात साल तक डीसी के हेड कोच रहे। पोंटिंग ने डीसी से अलग होने को लेकर अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 Aug 2024 01:13 PM
share Share

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग का पिछले महीने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) से नाता टूट गया। वह सात साल तक डीसी के हेड कोच रहे। उनके कार्यकाल में डीसी एक भी ट्रॉफी नहीं जीत सकी। डीसी साल 2020 में ट्रॉफी के नजदीक पहुंची लेकिन फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। पोंटिंग ने डीसी से अलग होने को लेकर अब एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी एक ऐसे कोच के पक्ष में है, जो ऑफ-सीजन के दौरान ज्यादा वक्त दे सके। पोंटिंग ने संकेत दिया कि आईपीएल 2025 में डीसी का हेड कोच कोई भारतीय हो सकता है।

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट पर कहा, ''आप देखेंगे कि वे (डीसी) शायद इंडियन हेड कोच के साथ जाएंगे। निश्चित रूप से यह कुछ ऐसी बातचीत है जो मैंने उनके साथ की है। उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया था कि वे किसी ऐसे शख्स के साथ एक अलग दिशा में जाना चाहते हैं जो उन्हें ऑफ-सीजन के दौरान थोड़ा अधिक समय और थोड़ी अधिक उपलब्धता दे सके। ऐसा कोच भारत में स्थानीय खिलाड़ियों के साथ थोड़ा और समय बिता पाएगा। मैं अपने दूसरे कामों के कारण यह नहीं कर पा रहा था।" हालांकि, दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने स्वीकार किया कि खराब फॉर्म के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा।

वैसे, पोंटिंग डीसी से अलग होने के बाद आईपीएल में कोचिंग के अवसर लेने के लिए उत्सुक हैं। वह फिर से इस पद पर आना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''मैं आईपीएल में फिर से कोच बनना पसंद करूंगा। मैंने हर साल अच्छा समय बिताया है, चाहे वह खिलाड़ी के तौर पर शुरुआती दिन हों या मुंबई में हेड कोच के तौर पर बिताए गए कुछ साल।" पोंटिंग कहा, ''मैंने दिल्ली के साथ सात सीजन रहा हूं। दुर्भाग्य से चीजें उसी तरह नहीं रहीं, जैसा मैं और फ्रेंचाइजी चाहते थे। हमारा उद्देश्य टीम के लिए ट्रॉफी जीतना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।" उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य टीम के लिए ट्रॉफी जीतना था लेकिन ऐसा नहीं हो सका।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें