Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Richa Ghosh stumps Alyssa Healy in India vs Australia Womens T20 World Cup 2023 Semifinal

Women's T20 World Cup 2023 Semifinal: ऋचा घोष ने दिखाई बिजली जैसी तेजी, सेकेंडों में चित हुईं धाकड़ एलिसा हीली

India vs Australia, Women's T20 World Cup 2023 Semifinal: भारत और ऑस्ट्रेलिया की आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में टक्कर हुई। ऋचा घोष ने एलिसा हीली को स्टंप आउट किया।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 23 Feb 2023 07:43 PM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष कभी अपनी बैटिंग तो कभी विकेटकीपिंग के चलते चर्चा में रहती हैं। उन्होंने एक बार फिर विकेट की पीछे गजब की फुर्ती दिखाई, जिसका हर कोई कायल हो गया। ऋचा ने गुरुवार को आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हीली को स्टंप आउट किया। धाकड़ क्रिकेटर हीली आउट होने के बाद विकेट को निहारते रह गईं। उन्होंने 26 गेंदों का सामना करने के बाद 3 चौकों के जरिए 25 रन की पारी खेली।

ऋचा घोष ने दिखाई बिजली जैसी तेजी

दरअसल, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कई गेंदबाजों को आजमाने के बाद आठवें ओवर में स्पिनर राधा यादव को गेंद सौंपी। राधा ने कप्तान को निराश नहीं किया और ओवर की तीसरी गेंद पर हीली के रूप में भारत को पहली सफलता दिलाई। हीली ऑफ स्टंप लाइन पर आई गेंद पर आगे बढ़कर बड़ा शॉट मारने की फिराक में थीं। हालांकि, गेंद थोड़ी नीची रही, जिसके चलते हीली गच्चा खा गईं। ऐसे में ऋचा ने बिजली जैसी तेजी दिखाई और गिल्लियां बिखेर दीं। उन्होंने सेकेंडों में हीली को चित कर दिया।

एलिसा हीसी ने दिलाई अच्छी शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हीली ने बैथ मूनी के साथ मिलकर कंगारू टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। मूनी ने शुरुआत में थोड़ी धीमी गति से रन जुटाए लेकिन जल्द ही रफ्तार पकड़ ली। मूनी ने हीली के पवेलियन लौटने के बाद अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 17वां अर्धशतक लगाया। वह 12वें ओवर में शिखा पांडे का शिकार बनीं। मूनी ने 37 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें