Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB vs GT Parthiv patel says on social media glenn maxwell IS THE MOST OVERRATED player in the history of ipl

RCB vs GT : ग्लेन मैक्सेवल हैं आईपीएल के इतिहास के सबसे ओवररेटेड प्लेयर, पार्थिव पटेल का फुटा गुस्सा

भारत के पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने कहा है कि ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ओवररेटेड खिलाड़ी हैं। ऑलराउंडर मैक्सवेल ने आईपीएल में 132 मैच खेलते हुए 2755 रन बनाए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 May 2024 11:21 PM
share Share
Follow Us on

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2024 में हर मैच में जल्दी आउट होने का नया तरीका ढूंढ ले रहे हैं। मैक्सवेल के निराशाजनक प्रदर्शन का असर टीम के परफॉर्मेंस पर भी पड़ा है। विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर मैक्सवेल का जारी सीजन में बल्ला शांत रहा है। आप इसी बात से अंदाज लगा सकते हैं कि सात मैचों में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 28 का रहा है। 6 बार वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके और इसमें से तीन बार बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। पार्थिव पटेल ने ग्लेन मैक्सवेल को ओवररेटेड खिलाड़ी कहा है।

पार्थिव पटेल ने शनिवार को ग्लेन मैक्सवेल के सस्ते में आउट होने के बाद उन्हें आईपीएल के इतिहास का ओवररेटेड प्लेयर बताया है। पार्थिव पटेल ने ट्वीट करके लिखा, ''ग्लेन मैक्सवेल... वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा ओवररेटेड खिलाड़ी हैं।'' ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल 2024 में आठ मैचों में सिर्फ 36 रन ही बना सके। उन्हें कुछ मैचों से बाहर रखा गया था लेकिन एक बार फिर जब उन्हें मौका मिला, तो वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शनिवार को गुजरात टाइटंस 147 रन पर समेट दिया था। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी के बीच हुई 92 रन की साझेदारी के बावजूद एक समय मैच हारती हुई नजर आई। हालांकि अंत में टीम ने 34 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच अपने नाम किया। बेंगलुरु के लिए फाफ ने 64 और कोहली ने 42 रन बनाए। जोशुआ ने 4 विकेट झटके। 

सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट वाले बयान पर पर दी तीखी प्रतिक्रिया, कहा- जो देखते हैं वही बोलते हैं, बाहरी शोर...

गुजरात के लिए डेविड मिलर और शाहरूख खान ने 61 रन और राहुल तेवतिया तथा राशिद खान ने 44 रन की साझेदारी की। टीम को शीर्षक्रम पर एक अच्छी साझेदारी की कमी खली। आरसीबी के तेज गेंदबाजों के सामने गुजरात के शीर्षक्रम के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आए। मोहम्मद सिराज ने 29 रन देकर और यश दयाल ने 21 रन देकर दो दो विकेट लिए। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें