Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़RCB are off the ventilator but still in the ICU claims Ajay Jadeja

RCB वेंटिलेटर सपोर्ट से बाहर है, लेकिन अभी भी ICU में है; जडेजा ने किया बड़ा दावा 

भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लेकर बड़ा दावा किया है कि उन्होंने कहा है कि RCB अभी वेंटिलेटर सपोर्ट से बाहर है, लेकिन अभी भी ICU में है। आरसीबी चार मैच जीत चुकी है। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 5 May 2024 01:00 PM
share Share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी RCB ने शनिवार को आईपीएल 2024 में अपनी चौथी जीत दर्ज की। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी ने गुजरात टाइटन्स को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ आरसीबी आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी की थी और टीम 147 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इसके बाद बेंगलुरु ने अच्छी बल्लेबाजी की और 6.2 ओवर शेष रहते मुकाबला जीत लिया। मैच के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने आरसीबी की प्रशंसा की, लेकिन तंज भी कस दिया। उन्होंने कहा कि आरसीबी वेंटिलेटर से बाहर है, लेकिन अभी आईसीयू में है। जडेजा ने ऐसा इसलिए कहा कि अभी भी आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने के चांस पक्के नहीं हैं।

जियोसिनेमा के आईपीएल एक्सपर्ट अजय जडेजा ने आरसीबी के प्रदर्शन के बारे में कहा, "हम विराट और फाफ की बल्लेबाजी देखने के बाद आज के मैच को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन असली काम गेंदबाजों ने किया। यह एक ऐसा पहलू जिसमें आरसीबी हमेशा संघर्ष करती रही है। गेंदबाजी विभाग अब उनके लिए काम करना शुरू कर चुका है और हम सीजन के अंतिम चरण की बात कर रहे हैं, यह वह बिंदु है जहां जीतने की वास्तविक संभावना गति से आती है... गति से अधिक, यह टीम की मानसिकता के बारे में है, जहां आप जानते हैं कि यदि आप खराब स्थिति में हैं, तो कोई आपको इससे बाहर निकालेगा... आज, ऐसा लग रहा था कि आरसीबी ने सही रास्ता चुना है, जबकि गुजरात दूसरी तरफ था। कौन अपने लक्ष्य तक पहुंचेगा? यह अभी भी बहुत कठिन सवाल है।" 

ये भी पढ़ेंः ग्लेन मैक्सवेल को ओवररेटेड बताने वाले पार्थिव पटेल हुए 'बॉडी शेमिंग' का शिकार, पूर्व क्रिकेटर ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, "टीम में दरारें दिखाई दे रही हैं, अंत में क्या हुआ, लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने का एक मौका है। वे वेंटिलेटर से हट गए हैं, लेकिन वे अभी भी आईसीयू में हैं।" आरसीबी की बल्लेबाजी के तरीके पर जडेजा ने कहा, "आज का खेल शानदार रहा...। वे शुरू से ही अलग अंदाज में मैदान में उतरे। मैंने आंकड़े नहीं देखे, लेकिन मैंने उन्हें कभी भी छक्के से खेल की शुरुआत करते नहीं देखा। एक नहीं, बल्कि दो छक्के, पहले ओवर में, जब इसकी कोई जरूरत नहीं थी। फाफ ने जो किया, वह अलग ही अंदाज में खेल रहे थे। बाद में, मैच में कुछ रोमांच था, लेकिन किसी भी समय ऐसा नहीं लगा कि जीटी टीम मैच जीतने जा रही है।" 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें