पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ का फिक्सिंग को लेकर बड़ा बयान, खिलाड़ी तो बस प्यादे हैं, PCB अधिकारी भी हो सकते हैं इसमें शामिल
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने गुरुवार को फिक्सिंग को लेकर कुछ ऐसे दावे किए हैं, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट जगत में खलबली मच सकती है। लतीफ ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट...
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने गुरुवार को फिक्सिंग को लेकर कुछ ऐसे दावे किए हैं, जिससे पाकिस्तान क्रिकेट जगत में खलबली मच सकती है। लतीफ ने कहा कि स्पॉट फिक्सिंग को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भी खिलाड़ियों जितना ही जिम्मेदार है। यूट्यूब वीडियो में लतीफ ने कहा कि पीसीबी ने उन खिलाड़ियों को बचाया है, जो फिक्सिंग में शामिल रहे।
'फिक्सिंग में फंसे खिलाड़ियों का बोर्ड ने किया है सपोर्ट'
इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'फिक्सिंग के आरोपियों को पीसीबी ने हमेशा सपोर्ट दिया है। हां, वो फिक्सिंग में लिप्त रहे हैं, लेकिन क्या क्रिकेट अथॉरिटी को इसके लिए साथ में जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए?' लतीफ ने आगे कहा आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट खिलाड़ियों को बस इतना बताती है कि कुछ खास लोगों से दूरी बनाए रखें, लेकिन कोई ठोस कदम के बारे में नहीं बताती है। उन्होंने कहा, 'आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट खिलाड़ियों को बताती है कि कुछ खास लोगों से दूरी बनाए रखें, लेकिन क्रिकेटर जब फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हैं, तो टीम के मालिक या सह-मालिक ऐसे लोग ही होते हैं, जिनसे आईसीसी की एंटी-करप्शन यूनिट ने दूरी बनाने के लिए कहा है। यह बहुत बड़ी दिक्कत है।'
'बोर्ड के अधिकारी भी हैं शामिल'
लतीफ ने आगे कहा कि मैच फिक्सिंग में लिप्त होने के लिए मैं बस एक खिलाड़ी को दोष नहीं दूंगा। उन्होंने कहा, 'मैं पूरी तरह से बस एक खिलाड़ी को दोषी नहीं मानूंगा, खिलाड़ी तो बस प्यादे हैं, उन्हें बोर्ड के टॉप अधिकारी इस्तेमाल कर रहे हैं। फिक्सिंग में बोर्ड का रोल काफी बड़ा है। अगर बोर्ड का कोई सदस्य इसमें शामिल नहीं है, तो वे हमेशा खिलाड़ी को सजा देते, बोर्ड के टॉप अधिकारी, या कुछ बोर्ड के सदस्य जिनका राजनीतिक कनेक्शन है, वो भी इन सब में शामिल हैं। यही वजह है कि खिलाड़ियों को बचा लिया जाता है।'
लतीफ ने आगे कहा, 'दुनिया के बाकी सभी क्रिकेट बोर्ड ने फिक्सिंग में फंसे अपने खिलाड़ियों को बचाया है। यही वजह है कि टी20 क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए विंडो तैयार किया गया है, और खिलाड़ियों से कहा गया है कि जो करना है यहां कर लो, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ नहीं करना है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।