Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Radha Yadav takes a stunner catch in ENG W vs IND W second T20I match

ENG W vs IND W: राधा यादव ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा शानदार कैच, वीडियो हो रहा वायरल

इस तरह के कैच किसी भी फिल्डर के लिए आसान नहीं था, लेकिन राधा ने कुछ दूर तक दौड़ने के बाद हवा में डाइव लगाकर इस मुश्किल कैच को आसान बना दिया। उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 Sep 2022 10:33 AM
share Share

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने डर्बी में खेले गए दूसरे टी20आई मैच में मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली। इंग्लैंड ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 142 रन का स्कोर बनाया, जिसे भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड की टीम को इस स्कोर पर रोकने में राधा यादव (Radha Yadav) के उस शानदार कैच का भी अहम योगदान रहा, जोकि उन्होंने डाइव लगाकर पकड़ा। 

मैच के आठवें ओवर में राधा यादव ने इंग्लैंड की बल्लेबाज ब्रायोनी स्मिथ का लाजवाब कैच पकड़ा। स्मिथ उस समय 16 रन के स्कोर पर खेल रहीं थीं। इस तरह के कैच किसी भी फिल्डर के लिए आसान नहीं था, लेकिन राधा ने स्नेह राणा की गेंद पर कुछ दूर तक दौड़ने के बाद हवा में डाइव लगाकर इस मुश्किल कैच को आसान बना दिया। उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए थे। मेजबानों की तरफ से 51 रन की पारी फ्रेया केम्प ने खेली, जबकि 34 रन मैया बाउचियर ने बनाए। इनके अलावा कोई और बल्लेबाज इंग्लिश टीम की तरफ से खास कमाल नहीं दिखाया। भारत की तरफ से 3 विकेट स्नेह राणा को मिले, जबकि 1-1 विकेट रेनुका सिंह और दीप्ति शर्मा को मिले। 

वहीं, 143 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत मिली। हालांकि, शेफाली वर्मा 20 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन तब तक पावरप्ले में टीम ने 55 रन बना लिए थे। भारत का दूसरा विकेट 77 रन पर गिरा, जब दयालन हेमलता 9 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच अटूट साझेदारी हुई और टीम ने 16.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें