Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rachin Ravindra Becomes youngest player to win Richard Hadlee Medal Kane Kane Williamson bags Test Player of the Year Award

रचिन रविंद्र बने न्यूजीलैंड के बेस्ट क्रिकेटर, सर रिचर्ड हैडली मेडल जीतकर रचा इतिहास; विलियमसन को मिला ये अवॉर्ड

Rachin Ravindra wins Sir Richard Hadlee Medal: न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र ने सर रिचर्ड हैडली मेडल जीत लिया है। रचिन ने 22 साल कई उम्र में यह अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच डाला है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 13 March 2024 10:48 AM
share Share

ऑलराउंडर रचिन रविंद्र न्यूजीलैंड के बेस्ट क्रिकेटर चुने गए हैं। उन्होंने बुधवार को सर रिचर्ड हैडली मेडल जीता। यह मेडल एक कैलेंडर ईयर में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए न्यूजीलैंड के क्रिकेटर को दिया जाता है। 24 वर्षीय रचिन ने सर रिचर्ड हैडली मेडल जीतकर इतिहास रच डाला है। वह सबसे कम उम्र में यह अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने सितंबर 2021 में इंटरनेशन डेब्यू किया था। रचिन ने अब तक सात टेस्ट, 25 वनडे और 20 टी20 इंटरनेसनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से क्रमश: 519, 820 और 214 रन निकले। उन्होंने कुल 39 विकेट चटकाए हैं।

रचिन ने भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कमाल की बैटिंग की थी। उन्होंने 10 मैचों में 64.22 की औसत से 578 रन बनाए और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर थे। उन्होंने पिछले महीने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध घरेलू टेस्ट सीरीज में 240 रन की पारी खेली थी। वह अपने पहले टेस्ट शतक में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कीवी बल्लेबाज हैं। रचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दो शानदर अर्धशतक जमाए थे।

मेली केर को न्यूजीलैंड की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना गया है। उन्होंने प्रतिष्ठित डेबी हॉकले मेडल जीता। केर ने महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर और महिला टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी हासिल किया। वहीं, न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन ने टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने जजिंग पीरियरड में छह टेस्ट मैचों में 56 की औसत से 619 रन बनाए, जिसमें चार शतक शामिल हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में 118 और 109 रन की पारी खेली। वह टेस्ट की की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के पांचवें खिलाड़ी हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट में भी शतक मारा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें