Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Qurbani Kay Janwar Hazir Hon This is how former cricketers reacted to Pakistan exit from the T20 World Cup 2024

कुर्बानी के जानवर हाजिर हो…पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर पूर्व क्रिकेटरों ने ऐसे किया रिएक्ट

पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद पूर्व क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है। शुक्रवार को यूएस वर्सेस आयरलैंड मैच बारिश की भेंट चढ़ने के बाद पाकिस्तान बाहर हुआ।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 15 June 2024 06:09 AM
share Share

पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप 2024 लीग स्टेज से बाहर होने के बाद पड़ोसी देश के पूर्व क्रिकेटर काफी निराश दिखे। इनमें से कुछ ने सोशल मीडिया पर भी अपना गुस्सा जाहिए किया। अहमद शहजाद ने लिखा कि ऐसा मत सोचो कि "कुदरत का निजाम" भी उन लोगों के लिए काम करता है जो योग्य नहीं हैं या सुधार के लिए तैयार नहीं हैं। अब सबकी नजरें PCB चेयरमैन पर हैं! वहीं मोहम्मद हफीज ने लिखा कि कुर्बानी के जानवर हाजिर हो। पाकिस्तान के इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तान बाबर आजम समेत पूरी टीम और पाकिस्तान क्रिकेटर बोर्ड सवालों के घेरे में है।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हुई पाकिस्तान टीम को दोहरा झटका, अगले दो साल तक चुभेगी USA से मिली हार

पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान का आगाज मेजबान यूएसए के खिलाफ किया था, इस मुकाबले में उन्हें उलटफेर का शिकार होना पड़ा और यूएसए ने सुपर ओवर में उन्हें धूल चटाई थी। इस उलटफेर के बाद पाकिस्तान को भारत के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गया था। पाकिस्तान की नजरें आखिर में यूएस पर ही टिकी थी, अगर मेजबान टीम आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच हार जाती तो पाकिस्तान के पास सुपर-8 में पहुंचने का मौका होता, मगर शुक्रवार 14 जून को यह मैच बारिश की भेंच चढ़ा जिस वजह से यूएस को सुपर-8 का टिकट मिला और पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हुआ।

देखें पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर्स के रिएक्शन

पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लीग स्टेज से बाहर होने पर दोहरा झटका लगा है। एक तो टीम इस टूर्नामेंट के सुपर-8 के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई, वहीं दूसरा कि पाकिस्तान दो साल बाद भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए डाटरेक्ट क्वालीफाई नहीं कर पाएगा। टीम को उस टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए पहले क्वालीफायर्स मुकाबले जीतने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें