पृथ्वी शॉ की वापसी पर लटकी तलवार, चोट से उबरने में लग सकता है अभी इतना समय
ओपनर पृथ्वी शॉ को मैदान पर लौटने में अभी समय लगेगा। पिछले साल अगस्त में उनको घुटने में चोट लगी थी, जिसके कारण वे कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे, लेकिन आईपीएल से पहले वापसी कर सकते हैं।
भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ को अभी भी मैदान पर लौटन में वक्त लगेगा। घुटने की चोट से उबरने में अभी पृथ्वी शॉ को एक महीने का समय लग सकत है। उसके बाद ही वे प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करते नजर आएंगे। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी इस बात पर निर्भर करेगी कि वे एजिलिटी ड्रिल्स और एक्सलेरेशन में कैसा करते हैं। 24 वर्षीय पृथ्वी शॉ पिछले साल अगस्त में नी लिगामेंट इंजरी का शिकार हुए थे।
क्रिकबज की मानें तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के अनुसार, पृथ्वी शॉ घुटने के लिगामेंट की चोट के कारण पिछले साल अगस्त से मैदान से बाहर हैं। उन्हें अगले तीन सप्ताह में अधिक कठोर काम के बोझ से गुजरना होगा। यह आकलन करने के लिए कि क्या उनका घुटना क्रिकेट के लिए जरूरी फिटनेस की मांगों को सहन कर सकता है या नहीं। प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में भाग लेने की मंजूरी मिलने से पहले उन्हें कुछ लोकल गेम भी खेलने होंगे।
मौजूदा समय में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब के दौर से गुजर रहे पृथ्वी शॉ ने अपनी बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण अभ्यास में अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, एक्शन में उनकी वापसी इस बात पर निर्भर करेगी कि इंजर्ड घुटना अधिक मात्रा में एक्सलेरेकशन, दिशाओं में बदलाव और एजिलिटी को संभालने के लिए पर्याप्त मजबूत हो पाया है या नहीं। माना जा रहा है कि पृथ्वी शॉ की वापसी आईपीएल 2024 में ही हो सकती है, लेकिन इससे पहले भी कुछ प्लान एमसीए के हैं।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन चाहती है कि अगर उनकी टीम रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में खेलती है तो उस समय पृथ्वी शॉ फिट हो जाएं और टीम के लिए खेलें। रणजी ट्रॉफी के इस सीजन के टीम दो मैच जीत चुकी है और इस समय केरल में खेल रही है। पृथ्वी शॉ ने पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय टीम के लिए खेला है, लेकिन उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दो साल से भी पहले था। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।