..जब रविंद्र जडेजा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था 'ऐसी फील्डिंग तो आपने पहले कभी नहीं की होगी'
रिवाबा को गुजरात विधानसभा में जामनगर की सीट मिली थी और यहां रिवाबा ने भारी मतों से जीत हासिल की। चुनाव आयोग के अनुसार रिवाबा को 88110 मिले और उन्होंने 53570 मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने अपने राजनेतिक करियर का आगाज जीतने के साथ किया। गुजरात से विधानसभा चुनाव में जामनगर उत्तर की सीट जीतने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए एक पुराना किस्सा शेयर किया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके पति रविंद्र जडेजा से मजाकिया अंदाज में फील्डिंग को लेकर कहा था। रविंद्र जडेजा चुनाव के दौरान अपनी बीवी के सपोर्ट में खड़े नजर आए।
चुनाव जीतने के बाद रिवाबा ने सबसे पहले अपने पति का धन्यवाद किया जो उनके साथ हर कदम पर खड़े रहे। एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा ‘चुनाव प्रचार के दौरान वह लगातार मेरा समर्थन करते रहे। मैं इस जीत का श्रेय उन्हें भी देना चाहती हूं। मेरे पति के रूप में वह हमेशा मेरे साथ खड़े रहे। उन्होंने मुझे प्रेरित किया। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।’
उन्होंने आगे कहा,‘अपनी तरफ से मैं बस यही कहना चाहूंगी कि यह उनका फर्स्ट टाइम एक्सीपीरियंस था। मोदी जी भी जब आए थे, तब उन्होंने भी एक Lighter Mode पर कमेंट किया था कि ऐसी फील्डिंग तो आपने पहले कभी नहीं की होगी। बस बहुत ही ज्यादा वह अपनी तरफ से जितना मेरे लिए कर सकते थे उन्होंने किया।’
रिवाबा को गुजरात विधानसभा में जामनगर उत्तर की सीट मिली थी और अपने पहले ही चुनाव में रिवाबा ने भारी मतों से जीत हासिल की। चुनाव आयोग के अनुसार रिवाबा को 88110 मिले और उन्होंने 53570 मतों के अंतर से जीत दर्ज की। रिवाबा के निकटतम प्रतिद्वंद्वी आम आदमी पार्टी (AAP) के करसन करमूर रहे जिन्हें 34818 वोट मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।