PBKS vs RR: युजवेंद्र चहल जड़ने वाले हैं घातक डबल सेंचुरी, IPL इतिहास में कोई नहीं कर पाया ऐसा; सिर्फ 3 शिकार दूर
Yuzvendra Chahal Most wickets in IPL: राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल में घातक डबल सेंचुरी जड़ने की दहलीज पर हैं। वह सिर्फ तीन शिकार दूर हैं। चहल शनिवार को इतिहास रच सकते हैं।
आईपीएल 2024 का 27वां मैच शनिवार को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पंजाब के खिलाफ एक बड़ा इतिहास रच सकते हैं। वह घातक डबल सेंचुरी जड़ने की दहलीज पर हैं। दरअसल, चहल आईपीएल में 200 विकेट कंप्लीट करने से महज तीन शिकार दूर हैं। आईपीएल में अब तक कोई भी गेंदबाज इतने विकेट नहीं ले सका है।
चहल इंडियन प्रीमियर लीग में इस वक्त सबसे ज्यादा विकेट चटाकने वाले गेंदबाज हैं। उनके नाम 150 आईपीएल मैचों में 197 विकेट हैं। उनका इस दौरान औसत 21.25 का और इकॉनमी रेट 7.65 का रहा। चहल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 5/40 है। उन्होंने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था। चहल के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट ड्वेन ब्रावो के नाम हैं। उन्होंने 161 मुकाबलों में 183 शिकार किए। ब्रावो आईपीएल से रिटायरमेंट ले चुके हैं।
अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 185 मैचों में 181 विकेट हासिल किए हैं। चावला मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। अमित मिश्रा और भुवेश्वर कुमार संयुक्त रूप से चौथे नंबर हैं। दोनों 173-173 विकेट झटके हैं। आर अश्विन (172), लसिथ मलिंगा (170), सुनील नरेन (167), रविंद्र जडेजा (156), जसप्रीत बुमराह, हरभजन सिंह क्रमश: पांचवें, छठे, सातवें और आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर हैं।
चहल ने मौजूदा सीजन में प्रभावी प्रदर्शन किया है। उन्होंने पांच मैचों में 10 विकेट लिए हैं। वह पंजाब के खिलाफ अगर एक विकेट भी निकालने में कामयाब हो गए तो बुमराह से पर्पल कैप छीन लेंगे। चहल ने तीन मैचों में दो-दो जबकि एक मुकाबले में तीन शिकार किए। हालांकि, वह गुजरात टाइटंस के सामने थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने 43 रन देकर दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। राजस्थान को इस मैच में आखिरी गेंद पर हार मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।