पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कब करेंगे वापसी?, पंजाब के कोच सुनील जोशी ने इंजरी को लेकर दिया अपडेट
सुनील जोशी ने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने कहा है कि धवन कुछ और मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे हालांकि अंतिम दो मुकाबले में वापसी की संभावना है।
पंजाब किंग्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी ने शनिवार को टीम के कप्तान शिखर धवन की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में जोशी ने बताया कि धवन ने रिहैब में अच्छी प्रगति दिखाई और उनपर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
शिखर धवन आगामी मैचों में चयन के लिए उपलब्ध करेंगे। लेकिन जोशी को उम्मीद है कि पंजाब के कप्तान सीजन के अंतिम दो मैचों के लिए फिट हो जाएंगे। गौरतलब है कि धवन ने आखिरी मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 अप्रैल को खेला था। जिसके बाद वह कंधे की चोट के कारण बाहर हैं। सुनील जोशी ने कहा, ''शिखर, वह रिहैब में है, इस मैच के लिए वह उपलब्ध नहीं है और बारीकी से निगरानी की जा रही है। उम्मीद है कि वह अंतिम दो मैच के लिए वापसी करेगा।''
RCB vs GT : विराट कोहली के स्ट्राइक रेट के बारे में कोई भी बात नहीं करेगा, आकाश चोपड़ा ने दिया नया सुझाव
उन्होंने आगे कहा, ''ये पिछले साल भी हुआ था। शिखर शुरुआती पांच मैच में फॉर्म में थे और फिर वह चोटिल हो गए और फिर सैम करन रिप्लेसमेंट के रूप में आए। दरअसल, मुझे यह नहीं कहना चाहिए कि इसे उसी तरह से दोहराया गया है। हम नहीं चाहते थे कि ऐसा हो। फिर भी, मुझे लगता है कि उन्होंने एक लीडर के रूप में अच्छा काम किया है और वह टीम के साथ एक लीडर के रूप में भी आगे बढ़े हैं।''
पंजाब किंग्स की बात करे जो तो उसने लगातार जीत हासिल कर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को उड़ान दी है। लगातार जीत के बाद पंजाब किंग्स आठ अंक लेकर सातवें स्थान पर पहुंच गई और अपनी उम्मीदों को बचाए रखने के लिए लय जारी रखनी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।