Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan vs New Zealand T20I Live Streaming Schedule Match Timing Squads All You Need To Know PAK vs NZ Series

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे का आगाज आज से, नोट कर लीजिए शेड्यूल-टाइमिंग से लेकर हर एक बात

Pakistan vs New Zealand T20I Live Streaming- पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड T20I सीरीज का आगाज आज यानी 18 अप्रैल से होने जा रहा है, कीवी टीम इस टूर पर अगले 10 दिनों में 5 मैच की T20I सीरीज खेलेगी।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 18 April 2024 07:26 AM
share Share
Follow Us on

Pakistan vs New Zealand T20I Live Streaming- न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे का आगाज आज यानी 18 अप्रैल से होने जा रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अगले 10 दिनों में 5 मैच की T20I सीरीज खेली जानी है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप के नजरिए से दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने वाली है, मगर न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान दौरे पर अपनी ए टीम नहीं भेजी है। इस टूर पर न्यूजीलैंड टीम की अगुवाई माइकल ब्रेसवेल करने वाले हैं। वहीं बात पाकिस्तान टीम की करें तो बतौर कप्तान बाबर आजम इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों टीमों ने इस टूर के लिए अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। कीवी टीम ने अंतिम मौके पर अपने स्क्वॉड में दो बदलाव किए थे। स्टार प्लेयर्स फिन एलन और एडम मिल्ने पाकिस्तान रवाना होने से पहले चोटिल हो गए जिस वजह से दोनों खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के लिए उड़ान नहीं भरी। उनके रिप्लेसमेंट के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और ऑलराउंडर जैक फॉल्क्स को पाकिस्तान दौरे के लिए न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। आइए पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड T20I सीरीज से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

PAK vs NZ T20I सीरीज शेड्यूल

18 अप्रैल, गुरुवार - पहला टी20 मैच - रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

20 अप्रैल, शनिवार - दूसरा टी20 मैच - रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

21 अप्रैल, रविवार - तीसरा टी20 मैच - रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

25 अप्रैल, गुरुवार - चौथा टी20 मैच - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

27 अप्रैल, शनिवार - 5वां टी20 मैच - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड T20I सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देखें?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड स्क्वॉड

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, उसामा मीर, उस्मान खान, जमान खान

गैर-यात्रा रिजर्व- हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा

न्यूजीलैंड- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, बेन लिस्टर, कोल मैककोन्ची, जिमी नीशम, विल ओ'रूर्के, टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी, टॉम ब्लंडेल, जैक फॉल्क्स

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें