Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs SL 2nd Test Day 3 Dimuth Karunaratne Dhananjaya Help Sri Lanka extend their lead to 323

PAK vs SL 2nd Test Day 3: पाकिस्तान को 231 पर समेटने के बाद श्रीलंका ने तीसरे दिन तक बनाई 323 रनों की बढ़त

पाकिस्तान को 231 रन पर समेटने के बाद मेजबान श्रीलंका ने गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 176 रन बना लिए और अब तक 323 रनों की बढ़त ले ली।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, गॉलTue, 26 July 2022 05:48 PM
share Share

PAK vs SL 2nd Test Day 3: पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 231 रन पर समेटने के बाद मेजबान श्रीलंका ने गॉल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 176 रन बना लिए और उसके अब तक 323 रनों की बढ़त हासिल हाे चुकी है। खराब रोशनी के कारण जल्दी ही स्टंप की घोषणा कर दी गई। स्टंप के समय कप्तान दिमुथ करुणारत्ने 27 और धनंजय डीसिल्वा 30 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों के बीच अब तक 59 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

श्रीलंका के लिए उसकी दूसरी पारी में निरोशन डिकवेला ने 15, ओशादा फर्नांडो ने 19, कुसल मेंडिस ने 15, अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे एंजेलो मैथ्यूज ने 35 और दिनेश चांदीमल ने 21 रनों का योगदान दिया।  

इससे पहले, रमेश मेंडिस के पांच विकेटों की मदद से श्रीलंका ने पाकिस्तान को उसकी पहली पारी में 231 रन पर समेटकर  दूसरी पारी में 147 रनों की लीड ले ली। श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 378 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में पाकिस्तान 7 विकेट पर 191 रन से आगे खेलते हुए 231 रन ही बना सकी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें