Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs SL 2nd Test Abdullah Shafique hits double century Zaheer Abbas left behind in special list

PAK vs SL 2nd Test: अब्दुल्लाह शफीक का दोहरा शतक, खास लिस्ट में जहीर अब्बास को छोड़ दिया पीछे

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दोहरा शतक ठोका। अब्दुल्ला ने एक खास मामले में जहीर अब्बास को पीछे छोड़ दिया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 July 2023 04:20 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर 290 रनों से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अब्दुल्लाह शफीक ने इस दौरान दोहरा शतक लगाया और एक खास मामले में जहीर अब्बास को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शफीक अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अब्दुल्लाह शफीक की उम्र 23 साल 248 दिन है और जहीर अब्बास ने 23 साल और 314 दिन की उम्र में दोहरा शतक ठोका था। पाकिस्तान की ओर से सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड जावेद मियांदाद के नाम दर्ज है। मियांदाद ने 19 साल और 140 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी ठोकी थी।

इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मियांदाद के नाम ही दर्ज है। श्रीलंका ने इस टेस्ट मैच में पहले बैटिंग करते हुए महज 166 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट पर 450 से ज्यादा रन बना लिए हैं। सलमान आगा और शफीक तेजी से रन बना रहे हैं। शफीक ने 322 गेंदों पर यह यादगार दोहरा शतक लगाया। 

सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान ने सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बना रखी है। अगर वह यह टेस्ट जीतता है तो श्रीलंका में यह उनका क्लीन स्वीप होगा। पाकिस्तान पहले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और अगर जीत दर्ज करता है तो ऐसे में नंबर-1 पोजिशन पर उसकी स्थिति और भी मजबूत हो जाएगी।

ये भी पढ़ें:ICC Test Ranking: रोहित टॉप-10 में बरकरार, सिराज को तगड़ा फायदा, इस पाकिस्तानी प्लेयर की बल्ले-बल्ले
ये भी पढ़ें:PAK vs SL 2023: अब्दुल्लाह शफीक का एक और शतक, क्यों होने लगी शुभमन गिल से तुलना?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें