PAK vs SL 2nd Test: अब्दुल्लाह शफीक का दोहरा शतक, खास लिस्ट में जहीर अब्बास को छोड़ दिया पीछे
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन दोहरा शतक ठोका। अब्दुल्ला ने एक खास मामले में जहीर अब्बास को पीछे छोड़ दिया है।

पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ काफी मजबूत कर ली है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर 290 रनों से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है। अब्दुल्लाह शफीक ने इस दौरान दोहरा शतक लगाया और एक खास मामले में जहीर अब्बास को पीछे छोड़ दिया है। पाकिस्तान की ओर से सबसे कम उम्र में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शफीक अब तीसरे नंबर पर आ गए हैं। अब्दुल्लाह शफीक की उम्र 23 साल 248 दिन है और जहीर अब्बास ने 23 साल और 314 दिन की उम्र में दोहरा शतक ठोका था। पाकिस्तान की ओर से सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड जावेद मियांदाद के नाम दर्ज है। मियांदाद ने 19 साल और 140 दिन की उम्र में डबल सेंचुरी ठोकी थी।
इतना ही नहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी मियांदाद के नाम ही दर्ज है। श्रीलंका ने इस टेस्ट मैच में पहले बैटिंग करते हुए महज 166 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने चार विकेट पर 450 से ज्यादा रन बना लिए हैं। सलमान आगा और शफीक तेजी से रन बना रहे हैं। शफीक ने 322 गेंदों पर यह यादगार दोहरा शतक लगाया।
सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान ने सीरीज में पहले ही 1-0 की बढ़त बना रखी है। अगर वह यह टेस्ट जीतता है तो श्रीलंका में यह उनका क्लीन स्वीप होगा। पाकिस्तान पहले ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है और अगर जीत दर्ज करता है तो ऐसे में नंबर-1 पोजिशन पर उसकी स्थिति और भी मजबूत हो जाएगी।