Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs SL 2023 Another century by Abdullah Shafique why comparison with Shubman Gill

PAK vs SL 2023: अब्दुल्लाह शफीक का एक और शतक, क्यों होने लगी शुभमन गिल से तुलना?

पाकिस्तान के युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने दमदार बैटिंग करते हुए श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक ठोक दिया है। उनकी तुलना इसके बाद से शुभमन गिल से की जा रही है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 26 July 2023 03:23 PM
share Share
Follow Us on
PAK vs SL 2023: अब्दुल्लाह शफीक का एक और शतक, क्यों होने लगी शुभमन गिल से तुलना?

पाकिस्तान के युवा टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक ने अभी तक ज्यादा टेस्ट मैच नहीं खेले हैं, लेकिन अपने छोटे से करियर में उन्होंने अपनी बैटिंग से काफी प्रभावित किया है। श्रीलंका के खिलाफ जारी दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अब्दुल्ला के बल्ले से शतक निकला, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका चौथा शतक है। शफीक महज 23 साल के हैं और 26वीं पारी में चौथा शतक ठोका है। शफीक 50 से ज्यादा के औसत से 1100 से ज्यादा टेस्ट रन बना चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी के बाद से उनकी तुलना कुछ फैन्स भारत के स्टार युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से कर रहे हैं। शुभमन गिल भी 23 साल के हैं और पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट में कुछ यादगार पारियां भी खेली हैं। शफीक और गिल के बीच उम्र को लेकर तुलना होना लाजमी है।

शफीक ने गिल से कम टेस्ट पारियां खेली हैं और उनके खाते में ज्यादा रन और ज्यादा शतक हैं। गिल ने अभी तक कुल 18 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 33 पारियों में 32.2 की औसत से 966 रन बनाए हैं। गिल के बल्ले से दो शतक और चार अर्धशतक निकले हैं। गिल का बेस्ट स्कोर 128 रनों का है, इसका मतलब अभी तक उनके बैट से कोई भी बिग डैडी हंड्रेड नहीं निकला है।

वहीं शफीक की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट की 26 पारियों में 50 से ज्यादा के औसत से 1150 से ज्यादा रन बनाए हैं। शफीक चार शतक लगा चुके हैं और इसके अलावा चार अर्धशतक भी ठोके हैं। शफीक का बेस्ट स्कोर 160 रनों का है। जो दिखाता है कि वह बड़ी पारियां खेलने में भी सक्षम हैं।

ये भी पढ़ें:SL vs PAK 2nd Test: प्रभात जयसूर्या के आगे निकल जाती है बाबर आजम की हेकड़ी, छठी बार बने शिकार
अगला लेखऐप पर पढ़ें