Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pak vs NZ Pakistan national cricket team New Zealand national cricket team Kane Williamson Kyle Jamieson NZ vs Pak

NZvPAK: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैमिसन पर इस हरकत के लिए ICC ने लगाया जुर्माना

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को माउंट मौंगानुई में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया...

Namita Shukla एजेंसी, दुबईWed, 30 Dec 2020 10:32 AM
share Share

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन को माउंट मौंगानुई में पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन के दौरान इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है और उन पर 25 फीसदी मैच फीस का जुमार्ना लगाया गया है।

आईसीसी ने यहां मंगलवार को जारी एक बयान में कहा कि जैमिसन को आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 (एक इंटरनैशनल मैच के दौरान अनुचित या खतरनाक तरीके से किसी खिलाड़ी के आसपास गेंद थ्रो करने) के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके लिए जैमिसन के रिकॉर्ड  में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। उनका 24 महीने के पीरियड में यह पहला अपराध है। गौरतलब है कि लेवल-1 के उल्लंघन के तहत खिलाड़ियों को अधिकारियों की ओर से फटकार और उनकी 50 फीसदी मैच फीस काटी जाती है।

इसके साथ ही उनके रिकॉर्ड में एक या दो डिमेरिट अंक जोड़े जाते हैं। जब किसी खिलाड़ी को दो साल के पीरियड के अंदर चार या इससे ज्यादा डिमेरिट अंक मिलते हैं, तो उसे निलंबित भी किया जा सकता है यहां तक कि उस पर प्रतिबंध भी लग सकता है। जैमिसन ने अपना अपराध और जुर्माने को स्वीकार किया है। इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें