Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs NZ: 1W0000 to 644460 Shaheen Afridi became zero from hero in just two overs Finn Allen scored 24 runs on 5 balls

PAK vs NZ: 1,W,0,0,0,0 से 6,4,4,4,6,0....दो ओवर में ही 'हीरो' से 'जीरो' बने शाहीन अफरीदी, फिन एलेन ने खोल दिए धागे

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला जा रहा है। शाहीन अफरीदी के लिए फुल टाइम टी20 कप्तान के तौर पर यह पहला मैच है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 01:32 PM
share Share

Pakistan vs New Zealand पांच मैचों की सीरीज का पहला टी20 इंटरनेशनल मैच जब ऑकलैंड के ईडेन पार्क में शुरू हुआ, तो इसके साथ ही इस फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक नया अध्याय भी शुरू हो गया। शाहीन शाह अफरीदी का फुल टाइम टी20 कप्तान के तौर पर यह पहला मैच है। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और कप्तान शाहीन ने पहले बॉलिंग का फैसला लिया। उन्होंने खुद बॉलिंग ओपन की और पहले ही ओवर में ऐसी गेंदबाजी की कि हर कोई बस तालियां बजाता रह गया। शाहीन ने अपने पहले ओवर में डेवोन कॉनवे के रूप में न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। मैच की महज दूसरी गेंद पर शाहीन ने विकेट चटकाया और अपने पहले ओवर में महज एक रन खर्चा। कप्तान के तौर पर अफरीदी अपने लिए इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे, लेकिन अपने पहले ही ओवर में हीरो बने अफरीदी अगले ही ओवर में जीरो बन गए।

अफरीदी ने अपने अगले ओवर में कुल 24 रन लुटाए और उनकी इस तरह से खटिया खड़ी करने का पूरा श्रेय जाता है एलेन फिन को। फिन ने अफरीदी के दूसरे ओवर का स्वागत ही छक्के से किया और फिर लगातार तीन चौके जड़ डाले। पांचवीं गेंद पर फिर एक छक्का लगाया, जबकि आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं नहीं लिया। दो ओवर के बाद फिन एलेन चार गेंद पर तीन रन बनाकर खेल रहे थे और तीसरे ओवर के बाद उनका स्कोर 10 गेंद पर 27 रन हो गया। इस ओवर के बाद अफरीदी फिर पहले 15 ओवर तक दोबारा गेंदबाजी के लिए आए ही नहीं।

अफरीदी ने 16वां ओवर फेंका, उसमें पहली ही गेंद पर उन्होंने खतरनाक डेरेल मिचेल को आउट किया। मिचेल ने 61 रन बनाए। हालांकि इसके बाद उन्होंने उस ओवर में भी 12 रन लुटा डाले। पाकिस्तान इस सीरीज के साथ ही इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियां भी शुरू कर रहा है। अफरीदी ने चार ओवर में 46 रन लुटाए और कुल तीन विकेट चटकाए। उन्होंने आखिरी ओवर में अपने एडेम मिल्ने को आउट किया। ईडेन पार्क पर न्यूजीलैंड ने रनों की बरसात कर डाली और 20 ओवर में आठ विकेट पर 226 रन बना डाले। टी20 इंटरनेशनल में यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है।

ये भी पढ़ें:हेलिकॉप्टर पर सवार डेविड वॉर्नर उतरे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर, VIDEO ऐसा कि बार-बार देखेंगे आप
ये भी पढ़ें:India vs Afghanistan: शिवम दुबे ने खोल दी पूरी पोल-पट्टी, मैच के बाद क्या हुई कप्तान रोहित शर्मा से बात- Video

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें