Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs ENG Live Streaming ICC Mens T20 World Cup 2022 Final Live Match Online When and Where To Watch LIVE

Live Streaming T20 World Cup 2022 Final : ऐसे देखें पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड फाइनल मैच LIVE

PAK vs ENG Live Streaming: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। भारतीय समयानुसार यह मैच 1 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 13 Nov 2022 11:04 AM
share Share
Follow Us on

PAK vs ENG Live Streaming: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज यानि रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। दूसरी बार यह खिताब जीतने के इरादे से यह दोनों टीमें आज मैदान पर उतरेंगी। टी20 क्रिकेट के इतिहास में अभी तक वेस्टइंडीज ही ऐसी टीम है जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है। विंडीज ने 2012 और 2016 में वर्ल्ड कप जीता था। वहीं पाकिस्तान और इंग्लैंड में से जो आज जीतता है वो वेस्टइंडीज के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगा। पाकिस्तान ने पहला खिताब 2009 में जीता था, वहीं इंग्लैंड ने अगले साल 2010 में ट्रॉफी उठाई थी। आइए इस रोमांचक मुकाबले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

PAK vs ENG Predicted Playing XI: इंग्लैंड की टीम में ये एक बदलाव तय! किन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेंगे बाबर आजम?

कब खेला जाएगा पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच?   

Pakistan vs England टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार 13 नवंबर को खेला जाएगा। 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच कहां खेला जाएगा?  

Pakistan vs England फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।  

किस समय शुरू होगा पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच?  

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ये फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर शुरू होंगे। वहीं इस खिताबी जंग का टॉस 1 बजे होंगे।   

किस टीवी चैनल पर देखा जा सकता है Pakistan vs England टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच? 

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख पाएंगे। यहां आपको अंग्रेजी और हिंदी के अलावा कई अन्य भाषाओं में भी कमेंट्री सुनने को मिलेगी। 

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?  

Pakistan vs England टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं। ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए आपको हॉटस्टार की वेबसाइट पर विजिट करना होगा। यहां भी अंग्रेजी और हिंदी समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का मजा आपको मिलेगा। वहीं मैच की लाइव कमेंट्री और पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड मुकाबले से जुड़ी अन्य खबरों के लिए लाइव हिंदुस्तान (https://www.livehindustan.com/cricket/icc-t20-world-cup/) के क्रिकेट पेज पर विजीट कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें