Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs BAN T20 World Cup 2022 Shakib Al Hasan controversial Wicket on Shadab Khan bowl

PAK vs BAN T20 World Cup 2022: शाकिब अल हसन के विकेट पर मचा बवाल, देखें और खुद करें फैसला OUT या NOT-OUT?

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को पाकिस्तान के खिलाफ जिस गेंद पर आउट दिया गया, उसको लेकर विवाद छिड़ गया है। बल्ला जमीन से टकराया या गेंद बैट पर लगी, थर्ड अंपायर भी इसका पता नहीं लगा पाए।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 6 Nov 2022 10:59 AM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ग्रुप-2 में होने वाला लीग मैच क्वार्टर फाइनल से कम नहीं है। जो भी टीम मैच जीतेगी वह सेमीफाइनल का टिकट कटा लेगी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के विकेट को लेकर विवाद छिड़ गया। शाकिब को शादाब खान की गेंद ऑनफील्ड अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दिया, बांग्लादेशी कप्तान ने बिना देरी किए रिव्यू ले लिया। रिप्ले में भी साफ नहीं हो पाया कि गेंद पहले बैट से लगी थी या नहीं।

दरअसल शाकिब का बैट जिस समय जमीन से लगा उसी समय गेंद भी बैट के पास थी। अल्ट्रा एज में हलचल को थर्ड अंपायर ने माना कि गेंद बल्ले पर नहीं लगी, बल्कि बल्ला जमीन से लगा। इस पर जमकर विवाद छिड़ गया है। सोशल मीडिया इसको लेकर जमकर बहस हो रही है।

ये भी पढ़ें:ICC T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम भारत, PAK vs BAN मुकाबला हुआ अहम

शाकिब अल हसन गोल्डन डक का शिकार हुए। बांग्लादेश का स्कोर एक समय 73 रन पर एक विकेट था, लेकिन शादाब खान ने एक ही ओवर में सौम्य सरकार और शाकिब अल हसन को आउट करके बांग्लादेश को बैकफुट पर ढकेल दिया। भारत ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में जगह बना चुका है और अब यह मैच जो भी टीम जीतेगी वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइनल का टिकट कटा चुके हैं।

ये भी पढ़ें:भारत-जिम्ब्बावे मैच के सभी टिकट बिके, आसमान में छाए रहेंगे बादल; जानिए मैच के दौरान कैसा होगा मौसम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें