NZ vs Ind 3rd T20I Weather Updates: क्या नैपियर में बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानिए क्या है वेदर रिपोर्ट
NZ vs Ind 3rd T20I Match Weather Updates: क्या नैपियर में बारिश बिगाड़ेगी खेल या फिर फैंस को देखने को मिलेगा पूरा मुकाबला, जानिए क्या है आज की वेदर रिपोर्ट, जहां होगा हाई वोल्टेज टी20 मैच।
Napier Weather Today: भारत और न्यूजीलैंड के बीच नैपियर के मैकलीन पार्क में तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण आयोजित नहीं हुआ था, जबकि दूसरे मैच में भी बारिश ने खलल डाला था। ऐसे में क्या तीसरे मैच पर भी बारिश का साया है? इस बारे में अगर आपको जानना है तो ये खबर आपके लिए ही है।
लोकल टाइम के अनुसार मुकाबला साढ़े 7 बजे शुरू होगा। उस समय नैपियर का मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि, इस बात के 25 फीसदी चांस हैं कि बारिश खेल में खलल डालेगी। वेदर रिपोर्ट्स की मानें तो रात में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है, लेकिन इसके चांस बहुत कम हैं कि मैच के पूरे टाइम बारिश होगी। ऐसे में फैंस को मुकाबला जरूर देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ेंः NZ vs Ind 3rd T20I Match को लाइव देखने के लिए अपनाएं ये तरीका
हालांकि, नैपियर का मौसम शाम के समय उमस भरा रहेगा, क्योंकि रिपोर्टों के अनुसार शाम के समय ह्यूमिडिटी का स्तर 60% से अधिक होने की उम्मीद है। इस तरह बल्लेबाजों को नैपियर की पिच से मदद मिलेगी, जबकि ओवरकास्ट कंडीशन होने की वजह से तेज गेंदबाजों को भी पिच से मदद मिलने वाली है। यही कारण है कि मुकाबला हाई वोल्टेज होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।