NZvPAK: रोमांचक टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी पटखनी, केन विलियमसन चुने गए मैन ऑफ द मैच
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 101 रनों से अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान की दूसरी पारी 271 रनों पर सिमटी, एक समय तो ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा,...
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 101 रनों से अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान की दूसरी पारी 271 रनों पर सिमटी, एक समय तो ऐसा लग रहा था कि मैच ड्रॉ हो जाएगा, लेकिन मिशेन सैंटनर ने नसीम शाह का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को यह बड़ी जीत दिलाई। नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने मिलकर मैच को लगभग ड्रॉ कराने तक खींच ही लिया था। पहली पारी में सेंचुरी ठोकने के लिए केन विलियमसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पाकिस्तान की ओर से दूसरी पारी में फवाद आलम ने सेंचुरी ठोकी, जबकि मोहम्मद रिजवान ने हाफसेंचुरी जड़ी। न्यूजीलैंड की ओर से दूसरी पारी में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, काइल जैमिसन और मिशेल सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए। मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 431 रन बनाए। विलिमयन ने 129 रनों की पारी खेली, जबकि बीजे वाटलिंग ने 73 रनों का योगदान दिया। शाहीन अफरीदी ने पहली पारी में चार विकेट झटके, जबकि यासिर शाह के खाते में तीन विकेट आए।
New Zealand move closer to the No.1 spot in the @MRFWorldwide ICC Test Team Rankings with a stirring win over Pakistan! They will confirm their place at the 🔝 if they win the #NZvPAK Test series 🙌 pic.twitter.com/ROwKdXhVfo
जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 239 रनों पर सिमट गई। मोहम्मद रिजवान ने 71 और फहीम अशरफ ने 91 रनों की पारियां खेलीं। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 180 रनों पर पांच विकेट के स्कोर पर दूसरी पारी घोषित कर दी। टॉम लाथम ने 53 और टॉम ब्लंडेल ने 64 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान ने 75 रनों तक चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मोहम्मद रिजवान और फवाद आलम ने मिलकर पारी को संभाला। एक समय ऐसा लगा कि दोनों इस मैच में उलटफेर करने में कामयाब हो जाएंगे, लेकिन इसके बाद कीवी गेंदबाजों ने जोरदार वापसी करते हुए पाकिस्तान की दूसरी पारी 271 रनों पर समेट दी।
मैच के बाद आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, 'न्यूजीलैंड टीम आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर-1 की गद्दी के करीब पहुंच गई है, अगर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतते हैं तो वह नंबर-1 पर अपना स्थान पक्का कर लेंगे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।