Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand vs Bangladesh 3rd Match T20I Tri-Series 2022 New Zealand won by 8 wkts

T20I Tri-Series 2022: डेवन कॉनवे की मैच विनिंग इनिंग, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को हराकर दर्ज की पहली जीत

कॉनवे ने 51 गेंदों पर सात और एक छक्के की मदद से 70 रन की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा विलियमसन ने 30 और ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 23 रन बनाए। ब्रेसवेल ने चार ओवर में 14 रन पर दो विकेट चटकाए।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान, क्राइस्टचर्चSun, 9 Oct 2022 04:22 PM
share Share
Follow Us on

NZ vs BAN: मेजबान न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ जारी टी20 त्रिकोणीय सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। न्यूजीलैंड ने रविवार को बांग्लादेश को 8 विकेट से हराकर सीरीज में अपना खाता खोल लिया। कीवी टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को 8 विकेट पर 137 रन से रोक दिया और फिर 17.5 ओवर में दो विकेट खोकर ही मैच अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड की इस सीरीज में दो मैचों में यह पहली जीत है। कीवी टीम को अपने मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान दो मैचों में दो जीतकर टॉप पर है। बांग्लादेश को दो मैचों में लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी है।

डेवन काॅनवे ने खेली मैच विनिंग पारी 

बांग्लादेश से मिले 138 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने 24 के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवा दिया। फेबियन ऐलन 16 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कॉनवे और कप्तान केन विलियमसन ने दूसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। कॉनवे ने 51 गेंदों पर सात और एक छक्के की मदद से 70 रन की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली। उनके अलावा विलियमसन ने 30 और ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 23 रन बनाए। 

मिचेल ब्रेसवेल की घातक गेंदबाजी

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 8 विकेट पर 137 रन पर रोक दिया। टीम के लिए नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए। अफिफ हुसैन ने 24 और नुरुल हसन ने नाबाद 25 रन का उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए ब्रेसवेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने चार ओवर के अपने स्पेल में केवल 14 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए। वहीं, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी को भी 2-2 सफलता मिली।

ईश सोढ़ी ने रचा इतिहास

ईश सोढ़ी ने भी दो विकेट अपने नाम किया। सोढ़ी टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले मात्र 5वें गेंदबाज बने हैं। वहीं वह वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे पहले गेंदबाज बने हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने से पहले क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में विकेट का शतक लगाया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें