Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand T20 squad announced for PAK tour big names like Kane Williamson Daryl Mitchell and Rachin Ravindra missing due to IPL

PAK दौरे के लिए न्यूजीलैंड टी20 स्क्वॉड का ऐलान, IPL के चलते केन विलियमसन, डेरेल मिचेल और रचिन रविंद्र जैसे बड़े नाम नदारद

18 अप्रैल से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। न्यूजीलैंड टीम ने पाकिस्तान दौरे के लिए टी20 स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, माइकल ब्रेसवेल कप्तान हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 3 April 2024 11:06 AM
share Share

Pakistan vs New Zeland T20 Series 2024: न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। पांच मैचों की इस सीरीज में माइकल ब्रैसवेल न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे। ब्रैसवेल पहली बार कीवी टीम की अगुवाई करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के चलते कीवी स्क्वॉड से कुछ बड़े नाम नदारद हैं, जिसमें केन विलियसमन, डेरेल मिचेल और रचिन रविंद्र जैसे बड़े नाम शामिल हैं। पिछले साल मार्च से लगातार इंजरी से परेशान रहे माइकल ब्रैसवेल इस सीरीज के साथ ही वापसी के लिए भी तैयार हैं। टिम रॉबिन्सन और विल ओरोर्की को पहली बार टी20 स्क्वॉड में जगह दी गई है। 

क्रिकेट न्यूजीलैंड के सिलिक्टर सैम वेल्स ने कहा कि ब्रैसवेल को लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है और उनकी वापसी देखना काफी एक्साइटिंग होगा। वेल्स ने साथ ही कहा कि ब्रैसवेल वेलिंगटन, न्यूजीलैंड A और न्यूजीलैंड XI की कप्तानी कर चुके हैं और इसका लीडरशिप अनुभव उनके लिए इस सीरीज में भी काम आएगा।

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड पांच मैचों की सीरीज का शेड्यूल

पहला मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, 7:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)

दूसरा मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, 7:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)

तीसरा मैच, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, 7:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)

चौथा मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 7:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)

पांचवां मैच, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर, 7:30 PM (भारतीय समय के मुताबिक)

ये भी पढ़ें:IPL 2024 में विराट कोहली का दोहरा शतक पूरा, रियान पराग से छीनी ऑरेंज कैप; पर्पल कैप की रेस में कूदे मयंक यादव
ये भी पढ़ें:IPL 2024 में तीसरा मैच हारने वाली RCB पर भड़के अंबाती रायुडू, बोले- 16 साल से यही स्टोरी है इस टीम की

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें