Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand Cricket Central contract 2024 25 announced Rachin Ravindra got offer but kane Williamson exits

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान, रचिन रविंद्र को मौका; केन विलियमसन बाहर

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। 2024-25 के सत्र के लिए कुल 20 खिलाड़ियों के साथ बोर्ड ने अनुबंध किया है। रचिन रविंद्र को मौका मिला है, जबकि केन विलियमसन बाहर हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 11 July 2024 02:55 PM
share Share

न्यूजीलैंड क्रिकेट यानी एनजेडसी ने 2024-25 सत्र के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय अनुबंध की इस लंबी लिस्ट में केन विलियमसन का नाम शामिल नहीं है, क्योंकि वे पहले ही इस बात की पुष्टि कर चुके थे कि वे टीम के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे, लेकिन अनुबंध को स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं, भारतीय मूल के क्रिकेटर रचिन रविंद्र को पहली बार न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध की सूची में शामिल किया गया है, जिन्होंने वनडे विश्व कप और होम सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा कुछ टेस्ट स्पेशलिस्ट की वापसी इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुई है।  

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कुल 20 खिलाड़ियों को 2024-25 के सत्र के लिए केंद्रीय अनुबंध सौंपा है। रचिन रविंद्र भी उनमें से एक हैं। रविंद्र ने पिछले सत्र में 578 रन बनाए और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर रहे। भारत में खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में उनका प्रदर्शन लाजबाव था। आईपीएल 2024 से पहले रचिन रविंद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा आईसीसी ने 2023 के लिए इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया था। वह सर रिचर्ड हैडली मेडल हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।

ये भी पढ़ेंः यूसुफ पठान ने इरफान पठान को करा दिया रन आउट, बड़े मियां पर बुरी तरह झल्लाए छोटे मियां

रविंद्र मूल रूप से बेंगलुरु के रहने वाले हैं। उनके अलावा तीन अन्य खिलाड़ियों को भी पहली बार न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड से केंद्रीय अनुबंध मिला है। इनमे बेन सियर्स, विल ओरूर्के और जैकब डफी का नाम शामिल है। इसके अलावा टेस्ट विशेषज्ञ स्पिनर एजाज पटेल का अनुबंध भी आगे बढ़ा, जो पिछले सत्र में ज्यादा मैच नहीं खेल पाए थे। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट से केंद्रीय अनुबंध पाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट

फिन एलन, टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, विल ओरूर्के, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और विल यंग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें