Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़New Zealand announced Test squad for Afghanistan and Sri Lanka Series will prepare for India tour

अफगानिस्तान-श्रीलंका के खिलाफ खेलकर भारत दौरे की तैयारी करेगा न्यूजीलैंड, किया स्क्वॉड का ऐलान

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ होने वाले तीन टेस्ट मैच के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इन दोनों देशों के खिलाफ उपमहाद्वीप में टेस्ट सीरीज खेल कीवी टीम भारत दौरे की तैयारी करेगा।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 03:17 AM
share Share

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। कीवी स्क्वॉड में कुल 5 स्पिनर है। इन दो सीरीज के जरिए न्यूजीलैंड की टीम अक्टूबर में होने वाले भारत दौरे की भी तैयारी करेगा। न्यूजीलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से नोएडा में खेलना है। इसके बाद कीवी टीम 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जाएगी जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे। अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ उपमहाद्वीप में तीन टेस्ट खेलने के बाद न्यूजीलैंड की टीम को 16 अक्टूबर से भारत के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

न्यूजीलैंड की इस 15 खिलाड़ियों की टीम के कप्तान टिम साउदी होंगे। वहीं स्क्वॉड में प्रमुख बल्लेबाज डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र और केन विलियमसन शामिल हैं।

साउदी के साथ तेज गेंदबाजी की भूमिका मैट हेनरी, बेन सियर्स और विल ओ'रुरके अदा करेंगे। उपमहाद्वीप में होने वाले इन तीन टेस्ट में मिशेल सेंटनर, एजाज पटेल और माइकल ब्रेसवेल के अलावा पार्ट टाइम स्पिनर ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र स्पिनर्स का रोल निभाएंगे।

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "उपमहाद्वीप के टेस्ट दौरे पर पिचों की प्रकृति और गर्मी कारण तेज गेंदबाजों से कुछ बहुत कठिन सवाल पूछे जा सकते हैं। जबकि हम परिस्थितियों के बारे में खुले दिमाग से सोच रहे हैं, यह समझ है कि विभिन्न टेस्ट मैचों में हमारे सभी गेंदबाजी विकल्पों की आवश्यकता हो सकती है। टिम और मैंने इस पर चर्चा की है, और इन विदेशी दौरों के दौरान तेज गेंदबाजों के कार्यभार को संतुलित करने की आवश्यकता पर भी चर्चा की है, जिसमें वह खुद भी शामिल हैं, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि टीम को सर्वश्रेष्ठ सेवा मिले।"

न्यूजीलैंड स्क्वॉड: टिम साउदी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उपकप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ'रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें