Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Namibia s Jan Nicol Loftie Eaton smash fastest Century in T20I Cricket in just 33 balls with 11 fours and 8 sixes beat Kushal Malla

11 चौके और 8 छक्के...5 महीने में ही टूट गया T20I क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड

11 चौके और 8 छक्कों के दम पर नामीबिया के बल्लेबाज जैन निकोल लोफ्टी ईटन ने महज 33 गेंदों में शतक ठोका है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये सबसे तेज शतक है। 5 महीने में कुशल मल्ला का रिकॉर्ड टूट गया। 

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Feb 2024 01:22 PM
share Share

27 सितंबर 2023 को नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। अब ठीक पांच महीने के बाद 27 फरवरी 2024 को कुशल मल्ला ये विश्व रिकॉर्ड उन्हीं की टीम के खिलाफ नामीबिया के बल्लेबाज जैन निकोल लोफ्टी ईटन ने तोड़ दिया है। जैन निकोल लोफ्टी ईटन के खिलाफ आंधी की तरह बल्लेबाजी की और महज 33 गेंदों में शतक ठोक दिया है। 

नेपाल के कुशल मल्ला ने मंगोलिया के खिलाफ एशियन गेम्स 2023 में 34 गेंदों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे तेज शतक जड़ा था। अब नेपाल के खिलाफ नामीबिया के जैन निकोल लोफ्टी ईटन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज सेंचुरी जड़ी है। जैन निकोल लोफ्टी ईटन ने महज 33 गेंदों में शतक पूरा किया। इस पारी में जैन निकोल लोफ्टी ईटन ने 11 चौके और 8 छक्के जड़े और इतिहास पलटकर रख दिया।

जैन निकोल लोफ्टी ईटन ने 33 गेंदों में शतक पूरा किया, लेकिन वे 36 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्के जड़ने के बाद 101 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 280.56 का था। वहीं, शतक तक उनका स्ट्राइक रेट 300 से ज्यादा का था। उन्होंने अपनी टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाने का काम किया। वे नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। 3 विकेट नामीबिया के 62 रन पर गिर गए थे।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड पांच महीने तक कुशल मल्ला के नाम था, लेकिन अब लोफ्टी ईटन उनसे आगे निकल गए हैं। वहीं, उनसे पहले भारत के रोहित शर्मा और साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर के नाम पर ये उपलब्धि दर्ज थी। दोनों ने 35-35 गेंदों में शतकीय पारी टी20 इंटरनेशनल मैचों में खेली थी। इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सबसे तेज शतक जड़ने का विश्व रिकॉर्ड 33 गेंदों का ही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें