Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Namaaz padhte hain can not handle pressure Umar Gul Reacts to Ijaz Ahmed derogatory comment on Pakistan team

नमाज पढ़ते हैं, प्रेशर नहीं झेल पाते...पूर्व क्रिकेटर ने पाकिस्तान टीम पर की अपमानजनक टिप्पणी, उमर गुल ने दी नसीहत

Umar Gul on Ijaz Ahm Derogatory Comment: एजाज अहमद ने भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टीम पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। एजाज के विवादित बयान पर पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज उमर गुल ने प्रतिक्रिया दी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 June 2024 04:35 PM
share Share
Follow Us on

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका और भारत के हाथों हार झेलने के बाद पाकिस्तान टीम की कड़ी आलोचना हो रही है। बाबर आजम की गुवाई वाली टीम की रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एजाज अहमद ने टीम के प्रदर्शन पर ऐसी टिप्पणी कर दी, जिससे हंगामा बरपा हो गया। एजाज ने कहा कि टीम में ज्यादातर पठान हैं, जो प्रेशर नहीं झेल पाते। एजाज की अपमानजनक टिप्पणी के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस तो नाराज हैं ही, अब पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने भी प्रतिक्रिया दी है। 

गुल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' लिखा, ''प्रिय एजाज भाई, जो कोई भी इस तरह की बातें करता है, वो बहुत गैर जिम्मेदाराना है। हम सभी पहले पाकिस्तानी हैं, हमें अपने देश में हमेशा पठान, पंजाबी, सिंधी का खेल क्यों खेलना पड़ता है? पठान हमेशा इस देश का नाम रोशन करने के लिए आगे रहे हैं, भले ही वे पढ़े-लिखे ना हों। हमें जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है और टीम के लिए जो भी सबसे अच्छा है, उसे आगे लाना चाहिए, चाहे वे किसी भी जाति या नस्ल के हों।''
 
दरअसल, एजाज ने एआरवाई पर चर्चा के दौरान कहा था, ''आप (पाकिस्तान) क्रिकेट टीम पर गौर करें, इस वक्त 80 प्रतिशत क्रिकेट रिमोट एरिया या खैबर पख्तूनख्वा में चला गया है। अगर आप टीम बनाते हैं तो उसमें 6 से 8 प्लेयर पठान होते हैं। उनके पास ना ही एजुकेशन है और ना ही कोई एक्सपोजर है। वो सुबह या दोपहर को उठते हैं और अपने वालिदा, चचा या भाई के साथ नमाज पढ़कर घर आ जाते हैं। उसके बाद वे घर से बाहर नहीं निकलते। जब प्रेशर आता है तो उसे झेल नहीं पाते।''

गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम टी20 वर्ल्ड कप से लगभग बाहर हो चुकी है। उसकी किस्मत आखिरी दो मैच जीतने के बावूजद अगर-मगर पर टिकी हैं। पाकिस्तान को अपनी जीत के अलावा अन्य टीमों की हार की दुआ करनी होगी। पाकिस्तान को टूर्नामेंट में अपना लीग चरण का तीसरा मैच कनाडा के विरुद्ध खेलना है। यह मैच 11 जून को आयोजित होगा। पाकिस्तान को 16 जून को आयरलैंड से भिड़ना है। पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में फाइनल तक का सफर तय किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें