NAM vs OMAN: T20I क्रिकेट में बना नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ओमान के एक-दो नहीं बल्कि 6 खिलाड़ी हुए इस तरीके से आउट
नामीबिया वर्सेस ओमान मैच में एक जबरदस्त रिकॉर्ड बना। ओमान के 6 बल्लेबाज LBW आउट हुए। T20I क्रिकेट के इतिहास में यह पहली घटना है जब एक पारी में इतने खिलाड़ी LBW आउट हुए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा -नामीबिया वर्सेस ओमान- मुकाबला रोमांच और रिकॉर्ड से भरा रहा। बारबाडोस में खेले गए इस मैच में नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान को धूल चटाई। 109 रनों पर मैच टाई होने के बाद नामीबिया ने सुपर ओवर में ओमान के सामने जीत के लिए 22 रनों का टारगेट रखा था, जिसके सामने टीम मात्र 10 ही रन बना पाई। टी20 वर्ल्ड कप में 12 साल बाद किसी मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला है। इस मैच का एक और रिकॉर्ड चर्चा का विषय बना। ओमान की पारी के दौरान कुल 6 खिलाड़ी LBW आउट हुए। T20I क्रिकेट में यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
T20I क्रिकेट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक पारी में 6 खिलाड़ी LBW आउट हुए हैं। जी हां, इससे पहले तीन बार ऐसा हुआ है जब एक पारी में 5-5 बल्लेबाज LBW आउट हुए थे। इसमें नीदरलैंड्स का नाम दो बार शामिल हैं। मगर 6 खिलाड़ी LBW आउट होने की यह पहली घटना है।
बाबर आजम नहीं...ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद रिजवान के साथ करे पारी का आगाज; पूर्व क्रिकेटर की राय
T20I क्रिकेट की एक पारी में टीम के सबसे ज्यादा LBW आउट होने वाले खिलाड़ी-
ओमान- 6 वर्सेस नामीबिया, 2024
नीदरलैंड्स- 5 वर्सेस श्रीलंका, 2021
स्कॉटलैंड- 5 वर्सेस अफगानिस्तान, 2021
नीदरलैंड्स- 5 वर्सेस जिम्बाब्वे, 2022
ओमान के कलीमुल्लाह, अकीब इलियास और कश्यप को ट्रम्पेलमैन ने LBW आउट किया। वहीं जीशान मकसूद को बर्नार्ड स्कोल्ट्ज ने, मोहम्मद नदीम को गेरहार्ड इरास्मस ने और मेहरान खान को विसे ने इस तरह से अपना शिकार बनाया।
डेविड विसे रहे नामीबिया के हीरो
नामीबिया को सुपर ओवर में अकेले दम पर मैच जीताने वाले डेविड विसे ने पहले बैटिंग में 21 में से 13 रन बनाए, इसके बाद उन्होंने इस स्कोर को डिफेंड करते हुए 1 विकेट चटकाया। विसे को उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।