Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़MS Dhoni Said Cricketers should be proud of representing their district

MS धोनी ने बताया क्रिकेटरों को किस चीज पर सबसे ज्यादा गर्व महसूस होना चाहिए

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी तिरूवलूर जिला क्रिकेट संघ (टीडीसीए) के रजत जयंती पर आयोजित समारोह में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे हुए थे। उनके साथ आईसीसी और बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन एन श्रीनिवासन भी थे।

Ezaz Ahmad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 3 June 2022 07:20 AM
share Share

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस होना चाहिए क्योंकि ये टॉप लेवल पर पहुंचने के लिए पहला कदम होता है। झारखंड के रांची जिले के रहने वाले धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी के तीनों बड़े खिताब जीते हैं। उनकी कप्तानी में भारत साल 2007 में टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है। धोनी ने 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था, लेकिन वह आईपीएल में अभी भी खेल रहे हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी तिरूवलूर जिला क्रिकेट संघ (टीडीसीए) के रजत जयंती पर आयोजित समारोह में बतौर चीफ गेस्ट पहुंचे हुए थे। उनके साथ आईसीसी और बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन एन श्रीनिवासन भी मौजूद थे। धोनी ने इस अवसर कहा, 'यह पहली बार है जब मैं जिला संघ की सफलता के मौके पर आयोजित जश्न का हिस्सा बन रहा हूं। मैं अपने जिला क्रिकेट संघ (रांची) को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा। क्रिकेटरों को अपने जिले का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस होना चाहिए। मुझे गर्व है कि मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला लेकिन अगर मैं अपने जिले या स्कूल के लिए नहीं खेला होता तो यह मुमकिन नहीं होता।'

इस अवसर पर, धोनी ने तमिलनाडु राज्य में विभिन्न खेलों के दस खिलाड़ियों को तीन-तीन लाख रुपये की छात्रवृत्ति के रूप में चेक प्रदान किया। समारोह में इंडिया सीमेंट्स की पूर्णकालिक निदेशक रूपा गुरुनाथ, सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन और तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे। धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है। हालांकि आईपीएल 2022 में टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें