Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammed shami post video on instagram bowling sitting on chair

कुर्सी पर बैठकर बॉलिंग करने लगे मोहम्मद शमी, पोस्ट किया इंस्पायर करने वाला वीडियो

Mohammad Shami Video: मोहम्मद शमी इन दिनों फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए हैं। फरवरी महीने में उनका टखने का ऑपरेशन हुआ था। इस बीच शमी ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कुर्सी पर बैठे बॉलिंग कर रहे।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 14 April 2024 11:45 PM
share Share

Mohammad Shami Video: मोहम्मद शमी इन दिनों फिटनेस हासिल करने में जुटे हुए हैं। फरवरी महीने में उनका टखने का ऑपरेशन हुआ था। इस बीच शमी ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें मोहम्मद शमी कुर्सी पर बैठकर क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है मोहम्मद शमी प्लास्टिक की चेयर पर बैठे हैं। सामने स्टंप्स लगे हुए हैं और एक शख्स बल्लेबाजी कर रहा है। मोहम्मद शमी उसे थ्रोडाउन के अंदाज में गेंदबाजी कर रहे हैं। शमी के अकिलीज टेंडन का सफल ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद पीएम मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी थीं और जल्दी ठीक होने की दुआ की थी।

हार्डवर्क बन जाता है जिम्मेदारी
अपने इस वीडियो के कैप्शन में शमी ने लिखा है कि जब 1.3 बिलियन लोगों की जिम्मेदारी और विश्वास आपके कंधों पर हो, तब हार्ड वर्क विकल्प नहीं, जिम्मेदारी बन जाता है। आगे उन्होंने लिखा कि आगे बढ़ते रहिए और काम करना कभी बंद मत कीजिए। बता दें कि टखने के ऑपरेशन के चलते शमी आईपीएल से बाहर हो गए थे। वह कब तक मैदान में लौटेंगे यह अभी तय नहीं है। उम्मीद जताई जा रही है कि टी-20 वर्ल्ड के लिए मोहम्मद शमी वापसी कर लेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो भारत के लिए एक बड़ा झटका होगा। गौरतलब है कि वनडे वर्ल्डकप में शमी ने भारत के लिए काफी अहम रोल निभाया था।

गुजरात भी महसूस कर रही कमी
बता दें कि मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में इस साल गुजरात टाइटंस भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है। उनकी गेंदबाजी लाइनअप अभी तक अपने पूरे रंग में नहीं दिखी है। इस कमी को उनके टीम के गेंदबाज भी स्वीकार करते हैं। हाल ही में मोहित शर्मा ने एक मैच के बाद शमी के न होने से पैदा हुई समस्या की चर्चा की थी। मोहित ने कहा था कि किसी भी टीम को शमी जैसे गेंदबाज की कमी खलेगी और आप उनकी भरपाई किसी अन्य खिलाड़ी से नहीं कर सकते। लेकिन चोट पर किसी का नियंत्रण नहीं है और आपको यह देखना होगा कि इसके साथ कैसे आगे बढ़ना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें