मोहम्मद कैफ ने बताया क्यों भारत और पाकिस्तान नहीं थे टी20 वर्ल्ड कप जीतने के हकदार
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हराया और फिर फाइनल में पाकिस्तान को धो डाला। मोहम्मद कैफ ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप ने एक सीख दी है कि क्यों भारत और PAK खिताब के हकदार नहीं थे।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 ने सबसे बड़ी सीख क्या दी है, इसको लेकर मोहम्मद कैफ का ट्वीट वायरल हो रहा है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने तीन लाइन में समझा दिया कि क्यों भारत और पाकिस्तान इस खिताब के हकदार नहीं थे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि क्यों इंग्लैंड की टीम ही सही मायने में यह खिताब जीतने की हकदार थी। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने पांच विकेट से अपने नाम किया।
मोहम्मद कैफ ने ट्विटर पर लिखा, 'टी20 वर्ल्ड कप से सबकः पाकिस्तान कप सिर्फ गेंदबाजी के दम पर नहीं जीत सकता, भारत कप सिर्फ बल्लेबाजी के दम पर नहीं जीत सकता। इंग्लैंड के पास बैटर्स, स्पिनर्स, तेज गेंदबाज, फील्डर्स और लक सबकुछ था।' इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से धोया था। एक और बात यह रही कि इंग्लैंड ने दोनों बड़े मैचों में टॉस जीता और लक्ष्य का पीछा करने का फैसला लिया।
भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 170 रन बनाकर फाइनल में दमदार एंट्री मारी थी। पाकिस्तान के खिलाफ 138 रनों के टारगेट के लिए हालांकि इंग्लैंड को काफी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन अंत में टीम ने एक ओवर शेष रहते ही मैच पांच विकेट से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड का यह दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब था। वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड इकलौती ऐसी टीम बन गई है, जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीत लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।