मोहम्मद आमिर को CPL 2023 में पड़ा दनदनाता छक्का, पाकिस्तानी गेंदबाज के उड़े होश
मोहम्मद आमिर को यह छक्का 17वें ओवर की पहली गेंद पर पड़ा। उनकी हाफ ट्रैकर गेंद को वेस्टइंडीज के रोशोन प्राइमस ने डीप मिड विकेट की दिशा में 96 मीटर दूर पहुंचाया। आमिर का रिएक्शन इसके बाद देखने वाला था।
कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी कि सीपीएल 2023 का आगाज बुधवार रात सेंट लूसिया किंग्स बनाम जमैका तल्लावाह के बीच खेले गए पहले मुकाबले से हो गया है। इस मैच में जमैका तल्लावाह ने 11 रन से जीत दर्ज टूर्नामेंट का आगाज शानदार अंदाज में किया। हालांकि टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के लिए यह मैच किसी भी तरह से अच्छा नहीं रहा। बल्लेबाजी करते हुए वह जहां पहली गेंद पर रन आउट हो गए तो, गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर के कोटे में बिना कोई विकेट लिए 47 रन खर्च किए। इस दौरान आमिर एक ऐसा छक्का पड़ा कि पाकिस्तानी गेंदबाज के होश ही उड़ गए।
मोहम्मद आमिर को यह छक्का 17वें ओवर की पहली गेंद पर पड़ा। आमिर की इस हाफ ट्रैकर गेंद को वेस्टइंडीज के रोशोन प्राइमस ने डीप मिड विकेट की दिशा में मारा। यह छक्का 96 मीटर लंबा था, मगर जिस तरह इस 28 वर्षीय बल्लेबाज के बैट से शॉट निकला उसे देख आमिर भी दंग रह गए। इस छक्के के बाद आमिर का रिएक्शन देखने वाला था।
आप भी देखें वीडियो
बात मुकाबले की करें तो जमैका तल्लावाह ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ब्रैंडन किंग की 81 रनों की शानदार पारी के दम पर बोर्ड पर 187 रन लगाए थे। उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।
इस स्कोर का पीछा करने उतरी फाफ डुप्लेसी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 176 ही रन बना पाई। पहली पारी में 3 विकेट चटकाने वाले रोस्टन चेज ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाते हुए 53 रनों की पारी खेली, मगर वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। ब्रैंडन किंग को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।