Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Amir breaks retirement Available For Pakistan T20 World Cup 2024

इमाद वसीम के बाद अब मोहम्मद आमिर ने तोड़ा रिटायरमेंट, खेलेगा T20 वर्ल्डकप पाकिस्तान

पाकिस्तान के मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने संन्यास तोड़ने का ऐलान किया है। वह वेस्ट इंडीज और यूएई में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे। मोहम्मद आमिर ने एक्स पर पोस्ट भी लिखी है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 24 March 2024 07:22 PM
share Share
Follow Us on

Mohammad Amir: पाकिस्तान के मशहूर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने संन्यास तोड़ने का ऐलान किया है। वह वेस्ट इंडीज और यूएई में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे। मोहम्मद आमिर ने इसको लेकर एक्स पर पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा है कि मैं अब भी पाकिस्तान के लिए खेलने का सपना देखता हूं। जिंदगी में कई मौके आते हैं जब आपको अपने फैसलों पर फिर से विचार करना होता है। उन्होंने लिखा है कि पीसीबी कुछ सकारात्मक बातचीत हुई है। इसके बाद उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान टीम को मेरी जरूरत है। इसको लेकर मैंने परिवार और दोस्तों से भी बात की और तय किया कि मुझे एक बार फिर से मैदान में उतरना चाहिए। बता दें कि एक दिन पहले ही पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम ने भी संन्यास तोड़कर वापसी का ऐलान किया था।

ग्रीन जर्सी पहनना सबसे बड़ा सपना
मोहम्मद आमिर ने आगे लिखा है कि ग्रीन जर्सी पहनना और अपने देश की सेवा करना हमेशा से मेरा सबसे बड़ा सपना रहा है। गौरतलब है कि आमिर ने साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके अगले ही साल उन्होंने पूरी तरह से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ दिया था। आमिर ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के लिए खेलते वक्त उन्हें फिक्सिंग को लेकर तंज किया जाता है। इसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान हो रहे थे। पिछले साल भी पूर्व टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने आमिर से वापसी के लिए कहा था। लेकिन उस वक्त आमिर ने इनकार कर दिया था।

स्पॉट फिक्सिंग का धब्बा
मोहम्मद आमिर ने 2009 से 2020 तक 11 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। इस दौरान उन्होंने 36 टेस्ट में 119, 61 वनडे में 81 और 50 टी-20 में 59 विकेट लिए थे। उन्हें पाकिस्तान के तेज-तर्रार गेंदबाजों में शुमार किया जाता था, लेकिन 2010 में स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तारी के बाद कहानी बदल गई। इसके बाद आमिर को पांच साल के लिए बैन कर दिया गया था। 2015 में मोहम्मद आमिर ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की थी और 2016 में फिर से पाकिस्तान के लिए खेला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें