Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mitchell Santner has been ruled out of the first T20I against Pakistan after testing positive for Covid NZ vs PAK

न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, मिचेल सेंटनर हुए कोविड-19 पॉजिटिव; पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 से बाहर

PAK vs NZ: पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड पहले टी20 के पूर्व मेजबान टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के अनुभवी स्पिनर मिचेल सेंटनर मैच से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 12 Jan 2024 11:09 AM
share Share

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड पहले टी20 के पूर्व मेजबान टीम के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। टीम के अनुभवी स्पिनर मिचेल सेंटनर इस मैच से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के कारण वह ऑकलैंड में होने वाले मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बता दें, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 12 जनवरी से 5 मैच की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है।

मैच के दिन से कुछ घंटे पहले ही यह ऑलराउंडर कोविड-19 परीक्षण में सकारात्मक पाया गया है। कोरोना होने की वजह से सेंटनर टीम के साथ ईडन पार्क मैदान पर नहीं जाएंगे। वह होटल में ही आइसोलेशन में रहेंगे। इसके अलावा, सेंटनर पर नजर रखी जाएगी और वह दूसरे टी20 मैच के लिए अकेले हैमिल्टन जाएंगे।

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने लिखा,  'मिच सेंटनर आज शाम को COVID ​​के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए ईडन पार्क की यात्रा नहीं करेंगे। आने वाले दिनों में उनकी निगरानी जारी रहेगी और हैमिल्टन के लिए अकेले घर की यात्रा करेंगे।'

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड टी20 सीरीज का आगाज ऑकलैंड में खेले जाने वाले पहले मैच से होगा और दूसरा गेम 14 जनवरी को हैमिल्टन में होगा। तीसरा टी20 मैच डुनेडिन में होगा, जबकि क्राइस्टचर्च आखिरी दो मैचों की मेजबानी करेगा।

पाकिस्तान ने ऑकलैंड में खेले जाने वाले मुकाबले से कुछ घंटे पहले ही अपनी प्लेइंग XI का ऐलान कर दिया है। कप्तानी जाते ही बाबर आजम के हाथों से ओपनिंग स्लॉट भी चला गया है। शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली इस पाकिस्तानी टीम में उन्हें नंबर-3 पर जगह मिली है, वहीं उप-कप्तान मोहम्मद रिजवान सईम अयूब के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आएंगे। वहीं बॉलिंग अटैक में शाहीन अफरीदी का साथ हारिस रउफ, अब्बास अफरीदी, उसमा मीर और आमिर जमाल देंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें