Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़live ind vs eng 5th test match live scorecard and updates of day fourth live sony ten 3hd sony six live streaming from kennington oval

INDvsENG 5th test Day4; चौथे दिन का खेल खत्म; भारत को 406 रन की जरूरत, 7 विकेट बाकी

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी ओवल टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह से एलिस्टेयर कुक और जो रूट के नाम रहा। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 464 रनों का पीछा करते हुए 58 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए हैं।...

लाइव हिन्दुस्तान टीम लंदनTue, 11 Sep 2018 03:06 PM
share Share
Follow Us on

भारत-इंग्लैंड के बीच जारी ओवल टेस्ट का चौथा दिन पूरी तरह से एलिस्टेयर कुक और जो रूट के नाम रहा। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 464 रनों का पीछा करते हुए 58 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए हैं। भारत को जीत के लिए अभी 406 रनों का जरूरत है जबकि सर्फ 7 विकेट हाथ में हैं। क्रीज पर के एल राहुल (46*)  और अजिंक्य रहाणे (10) खेल रहे हैं। भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही जिसमें 2 रन पर उसने 3 विकेट खो दिए थे। इंग्लैंड के लिए एंडरसन ने दो और ब्रॉड ने एक विकेट लिया।

इससे पहले रूट और कुक के बेमिसाल शतकों के दम पर इंग्लैंड ने दूसरी पारी 423/8 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी और भारत को 464 रनों का बेहद मुश्किल लक्ष्य रखा। लेकिन भारत की शुरुआत शर्मनाक रही और उसने 2 रन पर ही 3 विकेट खो दिए। एंडरसन ने एक ही ओवर में धवन और पुजारा को आउट किया।  इंग्लैंड की तरफ से अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे एलिस्टेयर कुक ने यादगार 33वां शतक ठोका। फिर कप्तान जो रूट ने भी अपने करियर का 14वां शतक ठोका। हालांकि इसके बाद हनुमा विहारी ने दोनों की बड़ी साझेदारी तोड़ी और रूट और कुक को लगातार दो गेेंदों पर आउट किया।इसके बाद शमी ने बेयरस्टो को और जडेजा ने बटलर को पवेलियन भेजा।

इससे पहले लंच ब्रेक तक, इंग्लैंड ने 2 विकेट खोकर 243 रन बना लिए थे। भारत की ओर से शमी, जडेजा और हनुमा विहारी, तीनों को 2-2 विकेट हासिल हुए। बता दें कि एलिस्टेयर कुक ने इस टेस्ट मैच में दूसरा अर्धशतक मारा फिर अपना सेंचुरी बनाई। उन्होंने पहली पारी में 71 रन बनाए थे। बता दें कि कुक अपने करियर के पहले और आखिरी टेस्ट की दोनों पारियों में फिफ्टी जड़ने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 332 रन पर सिमट गई थी। जिसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 292 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह पहली पारी के आधार पर मेजबान टीम इंग्लैंड को 40 रन की बढ़त मिली। पहली पारी में टीम इंडिया की तरफ से रविंद्र जडेजा ने नाबाद 86 रन की बेहतरीन पारी खेली।

पढें मैच से जुड़ी लाइव अपडेट्स-

10:45 PM (चौथा दिन खत्म): भारत ने तीन विकेट खोकर 58 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत को अभी मैच बचाने के लिए 405 रन बनाने हैं और सिर्फ सात विकेट बाकी हैं। क्रीज पर के एल राहुल (46*) और अजिंक्य रहाणे (10) खेल रहे हैं।

4:10 PM- इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 150 रन पूरे कर लिए हैं। कुक (70*) और रूट (45*) क्रीज पर मौजूद। भारत पर करीब 200 रनों की लीड हो गई है।

3.50 PM: इंग्लैंड के ओपनर एलिस्टेयर कुक अपने करियर के पहले और आखिरी टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं।

3.38 PM: अपने इंटरनेशनल करियर की आखिरी पारी खेल रहे एलिस्टेयर कुक ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी अर्धशतक जड़ दिया है।

3.30 PM: भारत-इंग्लैंड के बीच पांचवे मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें