Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Legends League Cricket 2022 Updates Points Table Virender Sehwag Gujarat Giants on Top Know Where is India Capitals Bhilwara Kings Manipal Tigers

Legends League Cricket 2022: भीलवाड़ा किंग्स पर धमाकेदार जीत के बाव गौतम गंभीर की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंची, सहवाग की टीम है नंबर 1

इंडिया कैपिटल्स ने 78 रनों से भीलवाड़ा किंग्स को मात देकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। गौतम गंभीर की टीम 2 अंक और 1.666 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 22 Sep 2022 07:12 AM
share Share

लीजेंड्स लीग 2022 में बुधवार रात गौतम गंभीर की इंडिया कैपिटल्स का सामना इरफान पठान की अगुवाई वाली भीलवाड़ा किंग्स से हुआ। इस मैच को इंडिया कैपिटल्स ने 78 रनों के बड़े अंतर से जीतकर प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता खोला। गौतम गंभीर की टीम 2 अंक और 1.666 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। वहीं इस हार के बाद भीलवाड़ा किंग्स तीसरे पायदान पर हैं। प्वाइंट्स टेबल की टॉपर टीम इस समय वीरेंद्र सहवाग की गुजरात जायंट्स है जिन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। गुजरात जायंट्स 2 मुकाबले जीतकर 0.886 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं बात हरभजन सिंह की अगुवाई वाली मणिपाल टाइगर्स की करें तो वह प्वाइंट्स टेबल में अभी तक खाता भी नहीं खोल पाई है। मणिपाल टाइगर्स को अभी तक दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

टीम मैच जीत  हार प्वाइंट्स नेट रन रेट
गुजरात जायंट्स 2 2 0 4 +0.886
इंडिया कैपिटल्स 2 1 1 2 +1.666
भीलवाड़ा किंग्स 2 1 1 2 -1.817
मणिपाल टाइगर्स 2 0 2 0 -0.661

लीजेंड्स लीग में कुल 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं और ग्रुप स्टेज में हर टीम को 6 मैच खेलने है। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर 2 अक्टूबर को खेला जाएगा, वहीं एलिमिनेटर मुकाबला 3 अक्टूबर को होगा। लीजेंड्स लीग का फाइनल 5 अक्टूबर को खेला जाएगा।

बात मुकाबले की करें तो इंडिया कैपिटल्स ने बुधवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2022) के लखनऊ लेग के अंतिम मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स को 78 रनों से हरा दिया। दो मैचों में यह इंडिया कैपिटल्स की पहली जीत है जबकि भीलवाड़ा किंग्स को इतने ही मैचों में पहली हार मिली है। इंडिया कैपिटल्स के लिए सोलोमन मीर (82) और हेमिल्टन मासाकाद्जा (48) की शतकीय साझेदारी कर 5 विकेट पर 198 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। सोलोमन और हेमिल्टन ने ऐसे वक्त में दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की, जब इंडिया कैपिटल्स ने मात्र 24 रनों पर कप्तान गौतम गम्भीर का विकेट गंवा दिया था।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें