Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Legends League Cricket 2022 Gujarat Giants vs Manipal Tigers 3rd Match Highlights Parthiv Patel stormy innings

लीजेंड्स लीग 2022 में चमके पार्थिव पटेल, 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेल गुजरात जायंट्स को दिलाई रोमांचक जीत

मणिपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे, इस स्कोर को गुजरात जायंट्स ने 16 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। पार्थिव पटेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेली।

Lokesh Khera लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 20 Sep 2022 11:55 AM
share Share
Follow Us on

लीजेंड्स लीग 2022 का तीसरा मुकाबला सोमवार रात मणिपाल टाइगर्स बनाम गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात के पार्थिव पटेल ने तूफानी पारी खेल अपनी टीम को 2 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई। मणिपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे, इस स्कोर को गुजरात जायंट्स ने 16 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। पार्थिव पटेल ने 17 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से 34 रनों की तूफानी पारी खेल टीम की जीत में अहम रोल अदा किया। इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 1 छक्के भी लगाया। पार्थिव पटेल को उनकी इस धाकड़ परफॉर्मेंस के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी नवाजा गया।

गुजरात जायंट्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले हरभजन सिंह की अगुवाई वाली मणिपाल टाइगर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया। दोनों सलामी बल्लेबाज शिवकांत शुक्ल (11) और स्वप्निल असनोडकर (5) से लेकर विकेट कीपर तातेंडा ताइबु (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए। मणिपाल के लिए मोहम्मद कैप ने 24, रविकांत शुक्ला ने 32 और कप्तान हरभजन सिंह ने 9 गेंदों पर 18 रनों का योगदान देकर टीम को 120 के स्कोर तक पहुंचाया।

मणिपाल के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही गुजरात के बल्लेबाजों को लगाम कसते हुए छोटे से लक्ष्य को मुश्किल बना दिया। वीरेंद्र सहवाग 1 तो तिलकरत्ने दिलशान बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद पार्थिव पटेल ने धुआंधार पारी खेल ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि टीम को जीत की राह भी दिखाई। पार्थिव के अलावा केविन ओ ब्रायन ने 23 और थिसारा परेरा ने 22 रनों का योगदान दिया। गुजरात की टीम इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें