Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Leading wicket takers in 2022 in All Formats From Kagiso Rabada to YM Nkanya

Most wickets in 2022: साल 2022 में इन तीन गेंदबाजों की बोली तूती, दो बिलकुल अंजान खिलाड़ी, लिस्ट में कोई भारतीय नहीं

Leading wicket-takers in 2022: साल 2022 में क्रिकेट तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग देशों के गेंदबाजों का दबदबा रहा। किसी भी फॉर्मेट में कोई भारतीय गेंदबाज लीडिंग विकेट टेकर नहीं बना सका।

Md.Akram लाइव हिंदुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 30 Dec 2022 03:52 PM
share Share

साल 2022 क्रिकेट फैंस के लिए काफी यागदार रहा। इस साल कई नए खिलाड़ियों ने अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी तो कुछ दिग्गजों की वर्षों बाद फॉर्म लौटी। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों ने भी कमाल के प्रदर्शन से क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। चलिए, आपको उन तीन गेंदबाजों के बारे में बताते हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में इस साल लीडिंग विकेट टेकर रहे। लिस्ट में दो बिलकुल अंजान खिलाड़ी हैं।

टेस्ट क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 2022 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने 9 मैचों में 22.25 के औसत और 3.90    के इकॉनमी रेट से कुल 43 शिकार किए।  रबाडा ने इस दौरान 267.4 ओवर डाले, जिसमें से 40 मेडन रहे। उन्होंने दो बार पांच विकेट हॉल लिया। टॉप-15 में कोई भी भारतीय गेंदबाज नहीं है। जसप्रीत बुमराह 17वें स्थान पर हैं, जिन्होंने 5 मैचों में 22 विकेट लिए। बुमराह चोट के कारण कई महीनों से मैदान से दूरे हैं।

वनडे क्रिकेट 

वनडे क्रिकेट इस साल सबसे विकेट लेने के कारनामा ओमान के गेंदबाज बिलाल खान ने किया है। पाकिस्तानी मूल के बिलाल ने 16 मैचों में 16.86 के औसत से 43 विकेट झटके। उनका कॉनमी रेट 4.90 का रहा। उन्हों तीन मर्तबा पांच विकेट हॉल लिया। बिलाल के बाद फेहरिस्त में नेपाल के सोमपाल कामी (20 मैचों में 35 विकेट) हैं। वहीं, टॉप-15 में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम है। सिराज 15 मैचों में 24 विकेट के साथ 15वें स्थान पर मौजूद हैं।

टी20 अंतरराष्ट्रीय

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल सर्वाधिक शिकार तंजानिया के यालिंडे मौरिस नकन्या ने किए। उन्होंने 28 मैचों में 45 विकेट हासिल किए। उनका औसत 8.60 और इकॉनमी रेट 4.25 का रहा। उन्होंने दो बार चार-चार विकेट झटके जबकि एक बार पांच विकेट हॉल लिया। लिस्ट में दूसरे नंबर पर आयरलैंड के जोशुआ लिटिल हैं, जिन्होंने 26 मैटों में 38 विकेट लिए। टॉप-5 में भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवी 32 मैचों में 37 विकेट निकालकर चौथे स्थान पर रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें