Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kolkata Knight Riders reach in Chennai ahead of IPL 2024 final in MA Chidambaram Stadium Chennai

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम IPL 2024 फाइनल के लिए चेन्नई पहुंची, 26 मई को होगी खिताबी भिड़ंत, देखिए वीडियो

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बुधवार को चेन्नई पहुंच गई है। कोलकाता का अगला मुकाबला क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम से होगा, जोकि शुक्रवार को खेला जाएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 23 May 2024 10:36 AM
share Share

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम बुधवार को आईपीएल 2024 का फाइनल खेलने के लिए चेन्नई पहुंच गई है। श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम रविवार (26 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलने उतरेगी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें टीम के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित, मेंटॉर गौतम गंभीर और टीम के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। केकेआर ने मंगलवार को क्वालीफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर दमदार अंदाज में फाइनल का टिकट कटाया। कोलकाता ने जारी सीजन में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं। 

मिचेल स्टार्क और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता ने पहले क्वालीफायर में अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सिर्फ 159 रन पर रोक दिया। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नरेन और गुरबाज ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े। उनके आउट होने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने 24 गेंद में 55 और वेंकटेश अय्यर ने 28 गेंद में 51 रन की पारी खेलकर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोलकाता की नजरें अब 10 साल के खिताबी सूखे को खत्म करने पर होंगी। 

वीरेंद्र सहवाग ने अपने बेटे आर्यवीर के कहने पर ठोक दिया था शतक, पूर्व बल्लेबाज ने सुनाया मजेदार किस्सा, देखिए वीडियो

राजस्थान रॉयल्स ने बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ राजस्थान ने क्वालीफायर 2 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जहां उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। 

क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम का सामना आईपीएल 2024 फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा। कोलकाता की टीम दो बार (2012, 2014) आईपीएल का खिताब जीत चुकी है। सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम 1-1 बार खिताब जीत चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें