KKR ने फेरा क्लासेन की क्लासिक पारी पर पानी...हर्षित राणा ने SRH के मुंह से छीनी जीत; ऐसा था आखिरी ओवर का रोमांच
श्रेयस अय्यर के पास आखिरी ओवर के लिए आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और सुयश शर्मा के रूप में तीन ऑप्शन थे। कप्तान ने यहां अनुभवी आंद्रे रसेल से ऊपर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की काबिलियत पर भरोसा जताया।
KKR vs SRH Highlights IPL 2024 Match 3- कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का पहला रोमांचक मुकाबला शनिवार 23 मार्च की रात को ईडन गार्डन्स के मैदान पर देखने को मिला। यह मैच काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। कभी केकेआर इस मैच में आगे दिखी तो कभी एसआरएच। मैच के अंतिम पलों में जीत हैदराबाद के हाथ लग ही गई थी, मगर कोलकाता ने उन्हें इस जीत का स्वाद चखने नहीं दिया। आखिरी ओवर में 13 रन डिफेंड कर कोलकाता के युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा टीम की जीत के हीरो बने। इस दौरान केकेआर ने हेनरिक क्लासेन की क्लासिक फिफ्टी पर भी पानी फेरा। आइए जानते हैं KKR vs SRH के आखिरी ओवर के रोमांच पर-
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए आंद्रे रसेल (64) और फिल सॉल्ट (54) के अर्धशतकों की मदद से 208 रन बोर्ड पर लगाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए एक समय पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन था। उस समय टीम को 24 गेंदों पर 76 रनों की दरकार थी। तब क्लासेन 16 गेंदों पर 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। उस समय हैदराबाद का कोलकाता के स्कोर के नजदीक पहुंचना काफी मुश्किल लग रहा था।
मगर तब क्लासेन ने छक्कों की बरसात करना शुरू की। 17वें ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 16 रन, 18वें ओवर में 21 तो 19वें ओवर में 26 रन बटोरकर मैच में जान फूंक दी। आखिरी ओवर में एसआरएच को जीत के लिए मात्र 13 रनों की दरकार थी और केकेआर फैंस की धड़कने बढ़ चुकी थी।
श्रेयस अय्यर के पास आखिरी ओवर के लिए आंद्रे रसेल, हर्षित राणा और सुयश शर्मा के रूप में तीन ऑप्शन थे। क्लासेन जिस क्लास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे उसे देखते हुए केकेआर का सुयश के साथ ना जाना तो तय था। अब दो ऑप्शन आंद्रे रसेल और हर्षित राणा के रूप में बचे थे। कप्तान ने यहां अनुभवी आंद्रे रसेल से ऊपर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा की काबिलियत पर भरोसा जताया।
हार्षित 20वां ओवर डालने से पहले थोड़ा घबराए हुए थे, मगर तब श्रेयस अय्यर ने उनकी आंखों में देखा और उमसे कहा, 'यह तुम्हारा क्षण है, दोस्त।' उनसे कहा कि वह अपना समर्थन करें और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैच का रिजल्ट क्या होगा।
KKR vs SRH आखिरी ओवर का रोमांच
पहली गेंद- हेनरिक क्लासेन ने हर्षित राणा की पहली गेंद पर बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की दिशा में छक्का लगाकर मैच को अपनी ओर झुका दिया था। हैदराबाद को अब जीत के लिए 5 गेंदों पर 7 रनों की दरकार थी।
दूसरी गेंद- हर्षित राणा ने ऑफ स्टंप के बाहर स्लो गेंद फेंकी, क्लासेन इसपर भी बड़ा शॉट लगाना चाहते थे, मगर वह चूक गए। क्लासेन को यहां 1 रन मिला। अब 4 गेंदों पर 6 रनों की दरकार थी।
तीसरी गेंद- हर्षित राणा ने यहां लेंथ गेंद का इस्तेमाल किया और अपनी पेस से शहबाज अहमद को छकाया। शहबाज गेंद को सीधा श्रेयस अय्यर के हाथों में मार बैठे। यहां से केकेआर को वापसी का मौका मिला।
चौथी गेंद- मार्को येनसन ने चौथी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक सेट बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को दी।
पांचवी गेंद- हर्षित ने क्लासेन को अपने जाल में फंसाने के लिए फुल लेंथ गेंद का इस्तेामल किया। क्लासेन बड़ा शॉट लगाने से चूक गए और शॉर्ट थर्ड मैन पर सुयश शर्मा ने शानदार कैच पकड़ क्लासेन को पवेलियन की राह दिखाई। क्लासेन ने 29 गेंदों पर 63 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, उनकी इस विकेट से केकेआर के लिए जीत के दरवाजे पूरी तरह से खुल गए थे।
छठी गेंद- क्रीज पर हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस थे और हैदराबाद को जीत के लिए 5 रनों की दरकार थी। चौके से मैच टाई हो सकता था और छक्के से हैदराबाद को जीत मिल सकती थी। हर्षित ने अपनी धड़कनों पर काबू रखा और आखिरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर डाली। कमिंस गच्चा खा गए और वह गेंद को छू भी नहीं पाए।
हर्षित राणा के इसी शानदार ओवर के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स 4 रनों से यह मैच जीतने में कामयाब रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।