Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs RCB IPL 2024 Andre Russell record against Royal Challengers Bengaluru see mind-blowing STATS

KKR vs RCB IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बॉलर्स को तोड़ने में माहिर हैं आंद्रे रसेल, देखें होश उड़ाने वाले STATS

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला जाना है। केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का आरसीबी के खिलाफ रिकॉर्ड काफी खतरनाक है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 29 March 2024 11:44 AM
share Share
Follow Us on

Indian Premier League IPL 2024 RCB vs KKR: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में अभी तक कुल नौ मैच खेले गए हैं और सभी मैच होम टीम ने जीते हैं, हालांकि यह ट्रेंड आज बदल सकता है। आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाना है। इस मैदान पर केकेआर ने 2015 के बाद से आरसीबी के खिलाफ एक भी मैच नहीं गंवाया है, इसके अलावा आरसीबी के खिलाफ केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड भी इतना खतरनाक है, जो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। खासकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर तो रसेल ने जमकर आरसीबी के गेंदबाजों के धागे खोले हैं। आंद्रे रसेल ने आईपीएल में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से आरसीबी के खिलाफ ही रन बनाए हैं। 

रसेल ने आरसीबी के खिलाफ कुल 15 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 205.18 के स्ट्राइक रेट से और 36 के औसत से कुल 396 रन बनाए हैं। आरसीबी के खिलाफ आंद्रे रसेल कुल 26 चौके और 38 छक्के लगा चुके हैं। इसके अलावा अगर बात करें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर रसेल के रिकॉर्ड की, तो ये तो और भी ज्यादा खतरनाक है। रसेल ने पांच पारियों में 44.3 की औसत से और 233.3 के स्ट्राइक रेट से कुल 133 रन बनाए हैं। रसेल ने इस दौरान सात चौके लगाए हैं, जबकि 14 छक्के उड़ा चुके हैं।

आरसीबी और केकेआर के बीच की राइवलरी काफी पुरानी है, और इस बार तो गौतम गंभीर की भी केकेआर में वापसी हो चुकी है। गौतम गंभीर केकेआर के मेंटॉर हैं और उनकी और विराट कोहली की ऑन-फील्ड राइवलरी के बारे में तो हर कोई जानता है। आईपीएल 2023 में गंभीर लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मेंटॉर थे और तब भी उनकी और विराट कोहली की जमकर बहस हुई थी। आरसीबी वर्सेस केकेआर मैच में भी विराट और गंभीर पर फैन्स की नजरें टिकी होंगी।

ये भी पढ़ें:इरफान पठान ने रियान पराग को लेकर कर दी बड़ी भविष्यवाणी, कहा- अगले 2 साल में वह भारत के लिए...
ये भी पढ़ें:9 मैच 9 जीत...IPL 2024 के इस ट्रेंड को तोड़ पाना हुआ मुश्किल, क्या आज ये कमाल करेगी कोलकाता नाइट राइटर्स?

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें