Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs MI Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians Kolkata Weather update Toss update for kkr vs mi at Eden Gardens Kolkata latest weather

KKR vs MI : कोलकाता वर्सेस मुंबई मैच से पहले बारिश ने दी दस्तक, पूरे मैदान पर लगाए गए कवर

KKR vs MI weather update : कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच शनिवार को आईपीएल 2024 का 60वां मैच खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले ईडन गार्डन्स में बारिश हो रही है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 May 2024 01:50 PM
share Share

KKR vs MI weather update : कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस मुंबई इंडियंस मैच बारिश की वजह से देरी से शुरू होगा। कोलकाता और मुंबई के बीच आईपीएल 2024 का 60वां मैच शनिवार को ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम जारी सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही है और सबसे ज्यादा अंक के साथ पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है। टीम ने 12 मैच में आठ मुकाबले गंवाए हैं और पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है। 

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 11 मैच में से आठ जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भी जारी सीजन में बहुत रन बने हैं। पंजाब किंग्स ने ईडन गार्डन्स पर ही टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज कर लिया था।  राजस्थान ने 224 के लक्ष्य का हासिल किया था। केकेआर आरसीबी के खिलाफ 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ एक रन से हारी थी। ऐसे में इस मैच में भी हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है। हालांकि बारिश की वजह से ये मजा किरकिरा भी हो सकता है। 

शुभमन गिल ने शतक लगाने के बाद मनाया था जमकर जश्न, रवि शास्त्री ने खोज निकाली वजह

मुंबई इंडियंस टीम: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, अंशुल कंबोज, पीयूष चावला, जसप्रित बुमरा, नुवान तुषारा, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी, शिवालिक शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, ल्यूक वुड, हार्विक देसाई, गेराल्ड कोएत्ज़ी, अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, मनीष पांडे। वैभव अरोड़ा, श्रीकर भरत, शेरफेन रदरफोर्ड, दुष्मंथा चमीरा, नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज़, चेतन सकारिया, साकिब हुसैन, सुयश शर्मा, अल्लाह ग़ज़नफ़र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख